बिना दुपट्टा भी स्टाइल रहेगी बरकरार ! चुनें 8 Stylish Salwar Suit
Other Lifestyle Jan 21 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
गला बंद सलवार सूट
गला बंद सलवार सूट के साथ दुपट्टा की जरूर नहीं पड़ती है। ये शॉर्ट कुर्ती के साथ आते हैं। आप इसे मैचिंग पैंट संग टीमअप करें। रेडीमेड ऐसा सेट 1000-1500 तक मिल जायेगा।
Image credits: social media
Hindi
सूट स्टाइल को-आर्ड सेट
को आर्ड सेट वाले सूट आजकल महिलाओं को बहुत पसंद आ रहे हैं। ये बजट फ्रेंडली होने के साथ मॉर्डन लुक देते हैं। ऑनलाइन 300-700 तक इसे खरीदा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
प्लाजो विद शॉर्ट कुर्ती
कॉलर नेक कुर्ती संग मैचिंग प्लाजो बहुत प्यारा लगता है। इसे वियर करने के बाद मॉर्डन मैम लगेंगी। आपको पैसे के अनुसार इस सूट की लंबी रेंज ऑनलाइन-ऑफलाइन मिल जायेगी।
Image credits: social media
Hindi
अफगानी सलवार सूट
अफगानी स्टाइल सलवार सूट बहुत प्यारे लगते हैं। नॉर्मल से हटकर कुछ चाहिए तो इसे जरूर चुनें। जब इसे कैरी करें कुर्ती कॉलर नेक या काफ्तान चुनें। ऐसा करने से दुपट्टा नहीं लेना पड़ेगा।
Image credits: social media
Hindi
पटियाला सलवार सूट
राउंड नेक पर ये पटियाला सलवार सूट गॉर्जियस लगते हैं। मॉर्डन+स्टाइल का परफेक्ट स्टाइल ये सूट बिना दुपट्टा के भी पहना जा सकता है। आप स्टिच कराने के साथ रेडीमेड भी ले सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ए लाइन कुर्ती डिजाइन
फिगर फ्लॉन्ट करना है तो ए लाइन से बढ़िया कोई विकल्प नहीं है। हालांकि आप इसे चटक और हैवी वर्क पर चुनें जो दुपट्टा की कमी पूरी करेगा, साथ ही नेक कॉलर या फिर राउंड चुनें।
Image credits: social media
Hindi
एंब्रॉयडरी काफ्तान सूट
पार्टी में जाना है लेकिन दुपट्टा अनकंफर्टेंबल करता है तो एंब्रॉयडरी स्टाइल पर ऐसा काफ्तान सूट पहन सकती हैं। यहां पर पान स्टाइल में गला है। आप भारी शरारा बजाय कम घेर में इसे चुनें।