Hindi

आंटी नहीं भाभी कहेंगे सब ! 45+ वुमन पहनें 8 Net Salwar Suit

Hindi

नेट सलवार सूट

अनारकली,सीक्वेन तो सब पहनते हैं पर आप कुछ हटकर और सबसे अलग पहनना चाहती हैं तो नेट सलवार सूट वॉर्डरोब में शामिल करें। ये फैबुलस लगने के साथ अफॉर्डेबल होते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

एंब्रॉयडरी नेट सलवार सूट

सिल्वर पर ए लाइन हैवी वर्क कुर्ती को मैचिंग प्लाजो लो वॉल्यूम पैंट संग टीमअप किया है। सूट की स्लीव्स बैल पैटर्न पर रखी गईं हैं। जबकि डिफरेंट लुक के लिए कंट्रास्ट दुपट्टा है। 

Image credits: social media
Hindi

हैवी वर्क नेट सलवार सूट

व्हाइट एंब्रॉयडरी इस साल भारी डिमांड में है। हल्का लेकिन भड़कीला आउटफिट चाहिए तो इसे खरीदें । नेट फैब्रिक पर ये बहुत प्यारा लगता है। इसे स्टिच कराने के साथ रेडीमेड भी मिल जायेगा। 

Image credits: social media
Hindi

फैंसी नेट सूट डिजाइन

वेलवेट या साटन फैब्रिक पर ऐसा एंब्रॉयडरी नेट सलवार सूट पार्टी में आपको महरानी वाला लुक देगा। हालांकि इसे खरीदने के लिए खर्चा ज्यादा आएगा। आप इसे मिनिमल ज्वेलरी संग टीमअप करें। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल नेट सलवार सूट

फॉर्मल या ऑफिस लुक के लिए सूट चाहिए तो कॉटन और प्रिंटेड से हटकर ऐसा सोबर फ्लोरल नेट सलवार सूट चुनें। ऑनलाइन 500-1000 रु तक इस सलवार सूट आप आराम से खरीद सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

नेट पटियाला सलवार सूट

कम बजट में ट्रेडिशनल दिखना है तो पटियाला सलवार सूट से बढ़िया कुछ नहीं होता है। आप इसे खास मौकों के लिए चुनें। आप चाहे तो दुपट्टा और कुर्ती में लेस लगवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बटरफ्लाई नेट सलवार सूट

आजकल आइवरी वर्क महिलाओं को खूब पसंद आ रहा है। आप भी मिनिमल पर रॉयल दिखना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। रेडीमेड 1200 रु तक ऐसे सूट मिल जायेंगे।

Image credits: social media

हर साइज के BODY पर लगेगी कमाल, Namrata Shirodkar सी 7 साड़ी

लव कुश नहीं... अपने जुड़वां बच्चों को दें यूनिक और पॉपुलर नाम

Republic Day 2025: भगत सिंह के ये 10 कोट्स आपको सिखाएंगे देश प्रेम

पेंसिल वेस्ट को फेंके नहीं उससे बनाएं अमेजिंग 7 DIY क्राफ्ट्स