"आपका जीवन तभी सफल हो सकता है जब आपका निश्चित लक्ष्य हो और आप उनके लिए पूरी तरह से समर्पित हो।"
"वे मुझे मार सकते हैं, लेकिन वे मेरे विचारों को नहीं मार सकते। वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं, लेकिन वे मेरी आत्मा को कुचलने में सक्षम नहीं होंगे।"
"संगठित ताकत ही सबसे बड़ी ताकत है।"
"जिंदगी तो अपने दम पर जी जाती है, दूसरों के कंधों पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं।"
"क्रांति मानव जाति का एक अपरिहार्य अधिकार है। स्वतंत्रता सभी का कभी न खत्म होने वाला जन्मसिद्ध अधिकार है।"
"अगर बहरों को सुनाना है, तो आवाज को बहुत जोरदार होना होगा।"
"मेरे जीवन का केवल एक ही लक्ष्य है और वो है देश की आजादी, इसके अलावा कोई और लक्ष्य मुझे लुभा नहीं सकता।"
"इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज़्बातों से, अगर मैं इश्क लिखना भी चाहूं तो इंकलाब लिखा जाता है।"
"मरकर भी मेरे दिल से वतन की उल्फत नहीं निकलेगी, मेरी मिट्टी से भी वतन की ही खुशबू आएगी।"
"इंसान तभी कुछ करता है जब वह अपने काम के महत्व को लेकर आश्वस्त होता है।"
पेंसिल वेस्ट को फेंके नहीं उससे बनाएं अमेजिंग 7 DIY क्राफ्ट्स
कौनसा Back कौनसा Front, कन्फ्यूजन हटाकर बनवाएं 20 कंट्रास्ट Necklines
अब ठंड में नहीं सूखेगी आपकी तुलसी, फॉलो कर लें आसान टिप्स
बसंत में पिया का मिजाज होगा और भी रंगीन, पहनें येलो ऑर्गेंजा साड़ी