ठंड में भी तुलसी को हरा भरा रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
Hindi

ठंड में भी तुलसी को हरा भरा रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

फॉलो करें टिप्स
Hindi

फॉलो करें टिप्स

तुलसी के पौधे को सर्दियों में भी हरा-भरा और स्वस्थ रख सकते हैं। यहां हम कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके काम आ सकता है।

Image credits: Getty
नीम का पानी आएगा काम
Hindi

नीम का पानी आएगा काम

तुलसी का पौधा सूखने लगा है तो नीम के पानी का करें इस्तेमाल। इससे पत्तियां हरी-भरी रहती हैं और पौधे को मजबूती भी मिलती है।

Image credits: Getty
पानी देते समय सावधानी बरतें
Hindi

पानी देते समय सावधानी बरतें

सर्दियों में पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में पौधे को हल्का पानी तभी दें जब पौधे की मिट्टी सूखी हो। ज्यादा पानी देने से बचें।

Image credits: Getty
Hindi

मिट्टी का रखें ख्याल

पौधे की ग्रोथ में मिट्टी सबसे अहम होती है। सर्दियों के मौसम में समय-समय पर मिट्टी को जरूर ढीला करें, ताकि जड़ों तक हवा लग सके।

Image credits: Getty
Hindi

पत्तियों को काट दें

अगर आपका पौधा सूखने लगा है, तो शुरुआती दिनों में सूखी या मुरझाई हुई पत्तियों को तुरंत हटा दें। ऐसा करने से पौधे में नई और ताजी पत्तियां उगने लगेगी।

Image credits: Getty
Hindi

गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें

सर्दियों में ठंड की वजह से तुलसी का पौधा सूख जाता है। ऐसे में इस मौसम में गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। इससे पौधे को ठंड से बचाने में मदद मिलेगी।

Image credits: Getty

बसंत में पिया का मिजाज होगा और भी रंगीन, पहनें येलो ऑर्गेंजा साड़ी

हर साइज की कलाई पर जाएगी चिपक, खरीदें 8 एडजस्टेबल Gold ब्रेसलेट

रौब जमा देंगी लॉन्ग वेलवेट Kurti, स्ट्रैटकट में लें Embroidery Designs

40 में मिलेगा 20 वाला ग्लो, इन 5 चीजों से पाएं Korean Glass Skin