Hindi

बसंत में पिया का मिजाज होगा और भी रंगीन, पहनें येलो ऑर्गेंजा साड़ी

Hindi

बसंत पंचमी में पहनें पीली ऑर्गेंजा साड़ी

बसंत पंचमी पर पीला रंग पहनना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में आप येलो कलर की बूटी वाली ऑर्गेंजा साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ सिल्क फैब्रिक में स्लीवलेस ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: social media
Hindi

येलो फ्लोरल प्रिंट साड़ी

बसंत के मौसम में खिली-खिली और वाइब्रेंट दिखने के लिए आप येलो बेस में पिंक फ्लोरल प्रिंट डिजाइन की ऑर्गेंजा साड़ी भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

व्हाइट येलो शेडेड साड़ी

अगर आप मिनिमल येलो कलर ट्राई करना चाहती हैं, तो व्हाइट बेस में येलो स्प्लैश प्रिंट वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं। जिसमें कट वर्क का डिजाइन बॉर्डर पर दिया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

हैवी बॉर्डर ऑर्गेंजा साड़ी

येलो ऑर्गेंजा फैब्रिक में चौड़े बॉर्डर वाली हैवी साड़ी भी आप बसंत पंचमी पूजा में ट्राई करें। इसके साथ कंट्रास्ट में पिंक कलर का मिरर वर्क ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन येलो ऑर्गेंजा साड़ी

येलो में कई सारे शेड्स आते हैं, ऐसे में आप गोल्डन येलो कलर की ऑर्गेंजा साड़ी भी पहन सकती हैं। जिसमें सिल्वर और रूबी स्टोन का काम किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी

ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी आपको रॉयल लुक दे सकती है और पूजा के दौरान बहुत खूबसूरत लग सकती है। आप येलो कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली ऑर्गेंजा साड़ी और कंट्रास्ट में ग्रीन ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

बादामी येलो साड़ी

येलो फैमिली में बादाम कलर भी लाइट और सटल होता है और बसंत के दौरान आपको सोबर लुक देगा। आप फ्लोरल डिजाइन की बादामी कलर की ऑर्गेंजा साड़ी और साथ में हैवी फ्लोरल डिजाइन ब्लाउज पहनें। 

Image credits: social media

हर साइज की कलाई पर जाएगी चिपक, खरीदें 8 एडजस्टेबल Gold ब्रेसलेट

रौब जमा देंगी लॉन्ग वेलवेट Kurti, स्ट्रैटकट में लें Embroidery Designs

40 में मिलेगा 20 वाला ग्लो, इन 5 चीजों से पाएं Korean Glass Skin

खूब सारे जोड़ पायल को करते कमजोर! चुनें मजबूत डिजाइन वाली 6 पायल