हर साइज की कलाई पर जाएगी चिपक, खरीदें 8 एडजस्टेबल Gold ब्रेसलेट
Other Lifestyle Jan 21 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
एडजेस्टेबल ब्रेसलेट
इन दिनों एडजेस्टेबल ब्रेसलेट ट्रेंड में है। गोल्ड में भी आपको अच्छे डिजाइंस ऑप्शन मिल जाएंगे। पतली कलाई हो या फिर मोटी दोनों पर इसे आसानी से पहना जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
एडी नग से सजे हुए खूबसूरत ब्रेसलेट
यहां पर गोल्ड के दो ब्रेसलेट डिजाइन दिखाए गए हैं। ये भी एडजेस्टेबल हैं। इन पर खूबसूरत नग से कारीगरी की गई है। लहंगा और सूट दोनों पर ये डिजाइन खिलेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
राउंड थ्री लेयर एडजेस्टेबल ब्रेसलेट
थ्री लेयर में ये ब्रेसलेट होता है। दोनों सिरा ओपन होता है जिसकी वजह से इसके साइज को बढ़ा या घटा सकते हैं। गोल्ड और आर्टिफिशियल दोनों मेटेरियल में यह आपको मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
गोल्डन एडजस्टेबल ब्रेसलेट
कलाई पर सिंपल और सोबर लुक इस तरह के ब्रेसलेट या चूड़ी पहनने से मिलेगी। दोनों सिरा को ओपन रखा गया है ताकि आप इसे थोड़ा दबाकर या फैलाकर अपने हथेली के साइज का कर सकती हैं।एडी
Image credits: pinterest
Hindi
जालीदार ब्रेसलेट डिजाइंस
अगर आप मॉर्डन ब्रेसलेट डिजाइन की तलाश में हैं तो इस ऑप्शन को देख सकती हैं। जालीदार डिजाइन में बने इस एडजेस्टेबल ब्रेसलेट को आप वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
चेन एंड फ्लावर लिंक ब्रेसलेट डिजाइन
अगर आप ब्रेसलेट डिजाइन चेन में तलाश कर रही हैं तो फिर यहां पर दो डिजाइन मौजूद हैं। यह भी एडजेस्टेबल होता है। हर तरह के आउटफिट के साथ ये खूबसूरत लगता है।