Hindi

40 में मिलेगा 20 वाला ग्लो, इन 5 चीजों से पाएं Korean Glass Skin

Hindi

फेस वॉश करें

ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए हमें चेहरे को साफ रखना चाहिए। इसलिए सुबह-शाम अच्छे से फेस वॉश करना चाहिए। कैसा फेस वॉश आपकी स्किन के लिए सही रहेगा इसके लिए आपको डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

तेल से करें चेहरे की मसाज

अगर आप तेल से चेहरे का मसाज करेंगी, तो यह आपके फेस पर नेचुरल ग्लो लाने का काम करेगा। हालांकि, याद रखें कि यह काम आपको सिर्फ हफ्ते में 2 दिन ही करना है।

Image credits: Social Media
Hindi

चावल का फेस मास्क लगाएं

कोरियन जैसी बेदाग त्वचा पाने के लिए आप घर में ही चावल का फेस मास्क बनाकर लगा सकती हैं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहेगी और हर समय ग्लो करती रहेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

दूध और शहद

वहीं आप दूध और शहद को मिक्स करके फेस पर लगा सकते हैं। यह कोरियन क्लींजर का काम करेगा और आपकी स्किन पर शाइन लाने का काम करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

ग्रीन टी

कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए आपको ग्रीन टी पीनी चाहिए। यह ऑयली स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है।

Image credits: Social Media

खूब सारे जोड़ पायल को करते कमजोर! चुनें मजबूत डिजाइन वाली 6 पायल

गोल्ड+डायमंड को मारो गोली, 500 में चुन लें Rekha सी 7 नेकलेस डिजाइंस

सास-ननद उतारेंगी नजर! नई दुल्हन जरूर कॉपी करें Kareena Kapoor के 5 लुक

होंठों से नहीं हटेगी नजर! खास मौकों में चुनें 6 Red मैट लिपिस्टिक शेड