फैंसी स्टाइल में स्लीवलेस कट ब्लाउज चाहती हैं तो इन 4 नेकलाइन का कॉम्बो चुनें। आगे हॉल्टर कीहोल के साथ पीछे स्टैंड कॉलर या फिर आगे जीरो नेक के साथ पीछे डीप ट्रायंगल कट चुनें।
बनारसी ब्लाउज के साथ आगे जीरो नेक और पीछे ट्रपल डोरी बैकलेस डिजाइन चुनें। वहीं सिल्क जैसे फैब्रिक के साथ आगे राउंड नेक और पीछे डीप कट रिबिन बो नेकलाइन चुनें।
डिजाइनर साड़ी के साथ बैकलेस नेकलाइन चुनें। कट स्लीव में आगे से हॉल्टर और पीछे डोरी लाइनिग वाली बैकलाइन चुनें। वहीं फुल स्लीव में आगे बोट नेक और पीछे डीप गोल कट वाला बैक चुनें।
हैवी एंब्रायडरी साड़ी या लहंगा के ब्लाउज में आगे से हैक्सागॉन नेक के साथ पीछे डीप हैक्सागॉन टैसल्स नेकलाइन चुनें। या फिर आगे स्वीटहार्ट और पीछे टैसल्स वाला डीप-वी नेक बनवाएं।
वेलवेट ब्लाउज बनवा रही हैं तो इसे जितना हो सके आगे सिंपल ब्रॉड डीप वी-नेक से साथ पीछे भी एक्स्ट्रा डीप लुक सेम पैटर्न चुनें। चाहें तो आगे से बोट नेक और पीछे डीप स्क्वायर बनवाएं।