कौनसा Back कौनसा Front, कन्फ्यूजन हटाकर बनवाएं 20 कंट्रास्ट Necklines
Hindi

कौनसा Back कौनसा Front, कन्फ्यूजन हटाकर बनवाएं 20 कंट्रास्ट Necklines

स्लीवलेस ब्लाउज की 4 नेकलाइन
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज की 4 नेकलाइन

फैंसी स्टाइल में स्लीवलेस कट ब्लाउज चाहती हैं तो इन 4 नेकलाइन का कॉम्बो चुनें। आगे हॉल्टर कीहोल के साथ पीछे स्टैंड कॉलर या फिर आगे जीरो नेक के साथ पीछे डीप ट्रायंगल कट चुनें।

Image credits: social media
फैंसी ब्लाउज की 4 नेकलाइन
Hindi

फैंसी ब्लाउज की 4 नेकलाइन

बनारसी ब्लाउज के साथ आगे जीरो नेक और पीछे ट्रपल डोरी बैकलेस डिजाइन चुनें। वहीं सिल्क जैसे फैब्रिक के साथ आगे राउंड नेक और पीछे डीप कट रिबिन बो नेकलाइन चुनें।

Image credits: social media
बोल्ड ब्लाउज की 4 नेकलाइन
Hindi

बोल्ड ब्लाउज की 4 नेकलाइन

डिजाइनर साड़ी के साथ बैकलेस नेकलाइन चुनें। कट स्लीव में आगे से हॉल्टर और पीछे डोरी लाइनिग वाली बैकलाइन चुनें। वहीं फुल स्लीव में आगे बोट नेक और पीछे डीप गोल कट वाला बैक चुनें।

Image credits: social media
Hindi

एंब्रायडरी ब्लाउज की 4 नेकलाइन

हैवी एंब्रायडरी साड़ी या लहंगा के ब्लाउज में आगे से हैक्सागॉन नेक के साथ पीछे डीप हैक्सागॉन टैसल्स नेकलाइन चुनें। या फिर आगे स्वीटहार्ट और पीछे टैसल्स वाला डीप-वी नेक बनवाएं।

Image credits: Our own
Hindi

स्ट्रैपी ब्लाउज की 4 नेकलाइन

वेलवेट ब्लाउज बनवा रही हैं तो इसे जितना हो सके आगे सिंपल ब्रॉड डीप वी-नेक से साथ पीछे भी एक्स्ट्रा डीप लुक सेम पैटर्न चुनें। चाहें तो आगे से बोट नेक और पीछे डीप स्क्वायर बनवाएं।

Image credits: social media

अब ठंड में नहीं सूखेगी आपकी तुलसी, फॉलो कर लें आसान टिप्स

बसंत में पिया का मिजाज होगा और भी रंगीन, पहनें येलो ऑर्गेंजा साड़ी

हर साइज की कलाई पर जाएगी चिपक, खरीदें 8 एडजस्टेबल Gold ब्रेसलेट

रौब जमा देंगी लॉन्ग वेलवेट Kurti, स्ट्रैटकट में लें Embroidery Designs