आपको बेस्ट फ्रॉम वेस्ट बनाना है, तो आप एक शीट पर ऑल का स्केच बनाकर ब्लैक कलर का पेंट करें। उसकी आंख और बॉडी बनाने के लिए पेंसिल के वेस्ट को राउंड शेप में स्टिक करते जाएं।
पेंसिल वेस्ट को आप इस तरह से राउंड शेप में स्टिक करें और लीव्स बनाएं। इसे खूबसूरत से फ्लावर का लुक दें।
बच्चों के लिए आप पेंसिल वेस्ट को इकट्ठा करके इस तरह से पेटल्स वाले फ्लावर और एक बास्केट बना सकते हैं और इसे किसी वॉलपेपर स्टिक कर सकते हैं या स्कूल प्रोजेक्ट के लिए बना सकते हैं।
कुछ माचिस की तीली और पेंसिल वेस्ट को लेकर आप इस तरह से हट भी बना सकते हैं। साइड में एक पेड़ बनाएं और इस पर भी पेंसिल वेस्ट चिपकाएं।
पेंसिल से स्केच करके एक डॉल आप बना लें। इसकी फ्लेयर वाली गाउन बनाने के लिए आप पेंसिल वेस्ट का इस्तेमाल करें और रंग-बिरंगे कलर्स की पेंसिल वेस्ट लगाकर खूबसूरत सी डॉल बनाएं।
आपके पास छोटी-छोटी पुरानी पेंसिल पड़ी है, जो किसी यूज कि नहीं है तो इसे ब्लैक कलर के पेपर से रेप करके आप इसका राउंड शेप एक पेंसिल स्टैंड बना सकते हैं। ऊपर से फ्लावर डेकोरेशन करें।
छोटे से गोल मिरर के ऊपर आप छोटी से बड़ी रंग बिरंगी पेंसिल्स को स्टिक करके एक खूबसूरत सा DIY डेकोरेटिव मिरर बना सकते हैं।