साड़ी के साथ श्रृंगार है जरूरी,सुहागन खुशबू सुंदर के 10 लुक से ले IDEA
Hindi

साड़ी के साथ श्रृंगार है जरूरी,सुहागन खुशबू सुंदर के 10 लुक से ले IDEA

रॉयल रखें लुक
Hindi

रॉयल रखें लुक

खुशबू सुंदर साउथ की बड़ी स्टार हैं। अबतक 200 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं। राजनीति की बागडोर संभाल रही खुशबू अपने लुक को रॉयल रखती हैं।बढ़ती उम्र में कुछ इस तरह का लुक रखना चाहिए।

Image credits: Instagram
साड़ी कलेक्शन होना चाहिए परफेक्ट
Hindi

साड़ी कलेक्शन होना चाहिए परफेक्ट

50 प्लस के बाद साड़ी के रंग को लेकर सावधान होना चाहिए। चटक मटक से दूर सिंपल और सोबर साड़ी चुनना चाहिए। खुशबू की सिल्वर और गोल्ड की प्लेन साड़ी काफी एलिगेंट लुक दे रही है।

Image credits: Instagram
ब्लैक साड़ी के साथ बिंदी जरूरी
Hindi

ब्लैक साड़ी के साथ बिंदी जरूरी

अब अगर आप ब्लैक सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी पहनती है। तो कोशिश कीजिएगा कि साड़ी पर ज्यादा सीक्वेंस वर्क ना हो। छोटी सी ईयरिंग्स ,बिंदी और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट कीजिए। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू साड़ी के साथ मिसमैच ब्लाउज

खुशबू सुंदर ब्लू सिल्क की साड़ी के साथ प्रिटेंड रेड ब्लाउज जोड़ा है। ऑक्सीडाइज झुमका और जुड़ा के साथ वो तैयार हुई है। उनका ये लुक काफी सुंदर है। 

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी ज्वेलरी विद सिल्क साड़ी

अगर आप किसी इवेंट में जा रही हैं तो सिल्क की साड़ी के साथ गोल्ड की ज्वेलरी जोड़ें। गजरा और सिंदूर लगाकर क्लासिक लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्ड ईयरिंग्स विद हाफ स्लीव्स ब्लाउज

प्लेन ब्लैक साड़ी के सात आप चाहें तो प्रिटेंड हाफ स्लीव्स ब्लाउज रख सकती हैं। बड़ी सी ईयरिंग्स और सिंपल मेकअप के साथ लुक कंप्लीट कीजिए। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी विद कुंदन सेट

माथे पर बिंदी, सिंदूर के साथ गोल्डन साड़ी पहनने के बाद आपकी खूबसूरती देखते बनती है। गले में कुंदन सेट जोड़कर अपने लुक को इन्हेंस कर सकती हैं। साड़ी का पल्लू खोलकर कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी विद मंगलसूत्र

आप चाहते तो इस तरह की साड़ी पहनकर भी एक क्लासिक लुक पा सकती हैं। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ येलो व्हाइट साड़ी और मंगलसूत्र पहनकर तैयार हो सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

लिपस्टिक शेड्स का रखें ख्याल

बढ़ती उम्र में पिंक कलर की लिपस्टिक की जगह डार्क शेड्स मैट वाली लिपस्टिक लगानी चाहिए। ज्यादा खुले बालों की जगह बन बनाना सही रहता है। बालों में गजरा लगाकर लुक को रॉयल बना सकती हैं।

Image credits: Instagram

अखिलेश की लाडली अदिति यादव की खूबसूरती के आगे फेल हैं स्टारकिड्स

Ridhima Pandit सी 10 साड़ी कलेक्शन, Closet को बनाएंगी हमेशा ट्रेंडी

World Sparrow Day 2024: दुनिया की 7 सबसे खूबसूरत चिड़िया कौनसी हैं?

सहेली की शादी में मिलेंगे शादी के प्रपोजल, पहने तो तेजस्वी सी 8 साड़ी