दुनिया की सबसे सुंदर चिड़िया की बात करें तो पहले नंबर पर डॉर्फ किंगफिशर आती है। जिसको दुनिया की सबसे सुंदर चिड़िया मानते हैं।
ये लंबी चोंच और पीली गर्दन वाली दूसरे नंबर पर आती है। इसका नाम ट्यूकन है जो साउथ अमेरिका और पेरू में पाई जाती है।
वायलेट केप्ड वुडनीम्फ का नाम भी इसी लिस्ट का हिस्सा है। इसका चटख रंग किसी को भी मन मोह लेता है।
रेनबो बी ईटर की सुंदरता भी अनदेखी नहीं की जा सकती। ये बहुत की सुंदर लगती है और इसके रंग देखते ही बनते हैं।
कोस्टा की हमिंगबर्ड पांचवें नंबर पर है। ये खूबसूरत चिड़िया मेक्सिको में मिलती है।
ब्लैकबिल्ड स्टीमरटेल को सबसे छोटी लेकिन बेहद सुंदर चिड़िया में गिना जाता है।
बैंगनी पीठ वाली फेयरीरेन ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है। ये भी देखने में बहुत की खूबसूरत लगती है।