Hindi

World Sparrow Day 2024: दुनिया की 7 सबसे खूबसूरत चिड़िया कौनसी हैं?

Hindi

डॉर्फ किंगफिशर

दुनिया की सबसे सुंदर चिड़िया की बात करें तो पहले नंबर पर डॉर्फ किंगफिशर आती है। जिसको दुनिया की सबसे सुंदर चिड़िया मानते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ट्यूकन

ये लंबी चोंच और पीली गर्दन वाली दूसरे नंबर पर आती है। इसका नाम ट्यूकन है जो साउथ अमेरिका और पेरू में पाई जाती है।

Image credits: social media
Hindi

केप्ड वुडनीम्फ

वायलेट केप्ड वुडनीम्फ का नाम भी इसी लिस्ट का हिस्सा है। इसका चटख रंग किसी को भी मन मोह लेता है।

Image credits: social media
Hindi

रेनबो बी ईटर

रेनबो बी ईटर की सुंदरता भी अनदेखी नहीं की जा सकती। ये बहुत की सुंदर लगती है और इसके रंग देखते ही बनते हैं।

Image credits: social media
Hindi

हमिंगबर्ड

कोस्टा की हमिंगबर्ड पांचवें नंबर पर है। ये खूबसूरत चिड़िया मेक्सिको में मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैकबिल्ड स्टीमरटेल

ब्लैकबिल्ड स्टीमरटेल को सबसे छोटी लेकिन बेहद सुंदर चिड़िया में गिना जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

फेयरीरेन

बैंगनी पीठ वाली फेयरीरेन ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है।  ये भी देखने में बहुत की खूबसूरत लगती है।

Image credits: social media

सहेली की शादी में मिलेंगे शादी के प्रपोजल, पहने तो तेजस्वी सी 8 साड़ी

इन 10 ड्रेस में देवरानी-जेठानी ने फ्लॉन्ट किया फिगर, ननद भी नहीं पीछे

8 Lehenga Designs पहने तो सब रोककर पूछेंगे दाम, अम्मी भी उतारेंगी नजर

International day of happiness: इन 10 कोट्स से बांटे दूसरों में खुशी