उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,पर बेवजह खुश रहने का मजा कुछ और है। हैप्पी हैप्पीनेस डे
माना सबको खुश रखना हमारे बस में नहीं, लेकिन कभी किसी के दुख का कारण भी ना बनें।
खुद को खुश करने का सबसे अच्छा तरीका किसी और को खुश करने का प्रयास करना है।
इस दुनिया में खुशी और मुस्कुराहट ही एकमात्र ऐसा खजाना है, जिसे जितना बांटो वो और बढ़ता जाएगा।
खुशी वो है जब जो आप सोचते हैं, आप जो कहते हैं और आप जो करते हैं, इनमें समरसता होगी।– महात्मा गांधी
जहां महत्त्वाकांक्षाएं खत्म होती हैं, वहीं खुशियों की शुरुआत होती है – थॉमस मर्टन
आपके सिवा आपकी खुशियों को कोई और नियंत्रित नहीं कर सकता। इसलिए आपके पास शक्ति है अपने आप में या अपने जीवन में कुछ भी बदलने की।
खुशी कोई चीज नहीं जो रास्ते में पड़ी मिल जाए, ये तो अपने कर्मों और नियत से नसीब होती है।
जिंदगी में खुश रहना है, तो अपना लो ये मंत्र, कभी ना रखो किसी से उम्मीदें न ज्यादा ना कम।
जिंदगी में हमेशा हंसते मुस्कुराते रहो, क्या पता आपकी खुशी में किसी और की खुशी छिपी हो।