International day of happiness: इन 10 कोट्स से बांटे दूसरों में खुशी
Hindi

International day of happiness: इन 10 कोट्स से बांटे दूसरों में खुशी

मोटिवेशनल कोट्स
Hindi

मोटिवेशनल कोट्स

उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में,पर बेवजह खुश रहने का मजा कुछ और है। हैप्पी हैप्पीनेस डे

Image credits: Freepik
हैप्पीनेस कोट्स
Hindi

हैप्पीनेस कोट्स

माना सबको खुश रखना हमारे बस में नहीं, लेकिन कभी किसी के दुख का कारण भी ना बनें।

Image credits: Freepik
इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस
Hindi

इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस

खुद को खुश करने का सबसे अच्छा तरीका किसी और को खुश करने का प्रयास करना है।

Image credits: Freepik
Hindi

अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस

इस दुनिया में खुशी और मुस्कुराहट ही एकमात्र ऐसा खजाना है, जिसे जितना बांटो वो और बढ़ता जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस

खुशी वो है जब जो आप सोचते हैं, आप जो कहते हैं और आप जो करते हैं, इनमें समरसता होगी।– महात्मा गांधी

Image credits: Freepik
Hindi

अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस कोट्स

जहां महत्त्वाकांक्षाएं खत्म होती हैं, वहीं खुशियों की शुरुआत होती है – थॉमस मर्टन

Image credits: Freepik
Hindi

अंतरराष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस कोट्स

आपके सिवा आपकी खुशियों को कोई और नियंत्रित नहीं कर सकता। इसलिए आपके पास शक्ति है अपने आप में या अपने जीवन में कुछ भी बदलने की।

Image credits: Freepik
Hindi

खुश रहने के लिए मैसेज

खुशी कोई चीज नहीं जो रास्ते में पड़ी मिल जाए, ये तो अपने कर्मों और नियत से नसीब होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

खुशी बढ़ाने के कोट्स

जिंदगी में खुश रहना है, तो अपना लो ये मंत्र, कभी ना रखो किसी से उम्मीदें न ज्यादा ना कम।

Image credits: Freepik
Hindi

प्रसन्न होने के लिए कोट्स

जिंदगी में हमेशा हंसते मुस्कुराते रहो, क्या पता आपकी खुशी में किसी और की खुशी छिपी हो।

Image credits: Freepik

Elvish Yadav की Ex-GF से चुनें 7 कॉटन सूट, गर्मी भर करेंगी बल्ले-बल्ले

गर्मी में भी रहेंगी खिली खिली, पहनकर तो देखें विद्या बालन सी 10 साड़ी

Dhoni vs Kohli, आखिर किसने अब तक रखी सबसे यूनिक और New Hairstyles?

ऐसा तो ईशा-श्लोका ने भी नहीं किया! Radhika को ही देखते रह गए मेहमान