Hindi

गर्मी में भी रहेंगी खिली खिली, पहनकर तो देखें विद्या बालन सी 10 साड़ी

Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी

विद्या बालन के लेटेस्ट कलेक्शन में यह साड़ी शुमार हुई है। गोल्डन टिशू साड़ी में वो कमाल की खूबसूरत लग रही है। इस तरह की साड़ी काफी लाइटवेट होती है। इसे कैरी करने में आसानी होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्योर कॉटन ग्रीन साड़ी

ग्रीन कलर के प्योर कॉटन साड़ी में विद्या काफी एलिगेंट लुक दे रही हैं। कॉटन साड़ी गर्मी के लिए परफेक्ट होता है। इसे पहनने से पसीना तंग नहीं करता है। ऑफिस गोइंग वूमन के लिए बेस्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन सिल्क साड़ी

ब्लैक व्हाउट प्रिंट से सजी ये साड़ी काफी खूबसूरत लग रही है। साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन वर्क है। गर्मी में आप इस तरह की साड़ी पहनकर विद्या की तरह डैशिंग लुक दे सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्योर सिल्क साड़ी

मैरुन कलर की साड़ी के साथ ‘कहानी’ एक्ट्रेस ने फुल स्लीव्स ब्लाउज को पहना है। हालांकि गर्मी के लिए यह साड़ी परफेक्ट है। लेकिन कोशिश करें कि फुल स्लीव्स की जगह हाफ स्लीव्स रखें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक व्हाइट स्ट्रिप पैटर्न कॉटन साड़ी

विद्या बालन की ये कॉटन साड़ी का पैटर्न काफी खूबसूरत है। इसपर तीन तरह के डिजाइन बनाए गए हैं। जो काफी यूनिक लग रहा है। आपके वार्डरोब में इस तरह की साड़ी जरूर रहनी चाहिए।

Image credits: our own
Hindi

हैंडलूम साड़ी

'परिणीता' की एक्ट्रेस ने हैंडलूम की खूबसूरत साड़ी पहन रखी है। साड़ी के बॉर्डर पर मंत्र उकेरे गए हैं। गर्मी में आपको क्लासिक लुक पाना है तो फिर इस तरह की साड़ी कैरी करना ना भूलें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड शिफॉन साड़ी

रेड कलर की शिमरी शिफॉन साड़ी में विद्या बालन बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। वी नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने इसे कैरी किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी

द डर्टी पिक्चर एक्ट्रेस ने ब्लैक प्लेन साड़ी पहन रखी है। हालांकि गर्मी में आप इस तरह की साड़ी तभी पहनें जब ऐसी की सुविधा ऑफिस में हो। ब्लैक साड़ी पहनने में काफी डैशिग लुक देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन हैंडलूम साड़ी

देखने में हैवी लेकिन पहनने में इस तरह की साड़ी काफी लाइट वेटेड होती है। इसलिए आप इसे समर में आसानी से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राउन कलर की प्योर सिल्क साड़ी

अब अगर समर में किसी पार्टी में जाना हो तो फिर आपको इस तरह की साड़ी को चुनना चाहिए।  ब्राउन कलर की साड़ी का पल्लू मैरुन है और बीच-बीच में गोल्डन वर्क किया गया है। 

Image credits: our own

Dhoni vs Kohli, आखिर किसने अब तक रखी सबसे यूनिक और New Hairstyles?

ऐसा तो ईशा-श्लोका ने भी नहीं किया! Radhika को ही देखते रह गए मेहमान

30 से 60 साल तक की हर औरत लगेगी खिली कली! पहनें शिल्पा सी 8 साड़ियां

सिंपल ब्लाउज में जान देगी ये स्लीव्स, सेलेब्स के 10 डिजाइन करें COPY