Hindi

Dhoni vs Kohli, आखिर किसने अब तक रखी सबसे यूनिक और New Hairstyles?

Hindi

हाई फेड पोम्पडौर

टॉप पर घने बाल और किनारों पर छोटे बाल के साथ विराट कोहली का ये नया हाई फेड पोम्पडौर लुक बहुत क्लासी है जिसको उन्होंने हाल ही में अपनाया है।

Image credits: Our own
Hindi

मैसी हेयरस्टाइल

कुछ पहले पहले ही धोनी ने ये नया मैसी हेयरस्टाइल चुना है। जिसे फेमस हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने दिया था। ये लुक उनपर बहुत सूट हो रहा है। 

Image credits: Our own
Hindi

फॉक्स हॉक्स

विराट कोहली पहले इस तरह की फॉक्स हॉक्स हेयरस्टाइल भी रख चुके हैं। इस लुक में उन्होंने लॉयर हेयर को जीरो कट देकर खूब लाइमलाइट बटोरी थी।

Image credits: Our own
Hindi

फॉक्स मोहॉक हेयरकट

2021 में धोनी ने अपने फॉक्स मोहॉक हेयरकट से भी सुर्खियां बटोरी थीं। जिसे देखकर फैन्स को काफी खुशी हुई थी। इससे उन्हें सबसे अलग और यंग लुक मिला था। 

Image credits: Our own
Hindi

क्रू कट

सिंगल लाइन के साथ विराट कोहली का आइकॉनिक क्रू कट शायद एक ऐसा हेयरस्टाइल है जिसे स्कूल के बच्चे से लेकर कूल डैड तक हर कोई कॉपी करना चाहता है।

Image credits: Our own
Hindi

स्पाइक्ड हेयर विद साइड डिजाइन

एमएस धोनी ने इस शॉर्ट टेल के साथ ये शानदार स्पाइक्ड हेयर विद साइड डिजाइन हेयरकट लिया था। जो कि देखने में बहुत ही यूनिक और स्टाइलिश लगा था। 

Image credits: Our own
Hindi

स्पाइक्स

साल 2000 की शुरुआत में यंगस्टर्स की फेवरेट हेयर स्टाइल का नाम स्पाइक्स था! विराट ने भी स्पाइकी हेयरस्टाइल कराई थी। इस हेयरकट से उन्होंने कई फीमेल फैन का दिल जीता था। 

Image credits: Our own
Hindi

लॉन्ग हेयर लुक

इस तरह के लॉन्ग हेयर लुक के साथ एमएस धोनी ने क्रिकेट की दुनिया में एंट्री की थी। अपने लंबे बालों के साथ वो  हर एक युवा के दिल में जा बसे थे।

Image credits: Our own

ऐसा तो ईशा-श्लोका ने भी नहीं किया! Radhika को ही देखते रह गए मेहमान

30 से 60 साल तक की हर औरत लगेगी खिली कली! पहनें शिल्पा सी 8 साड़ियां

सिंपल ब्लाउज में जान देगी ये स्लीव्स, सेलेब्स के 10 डिजाइन करें COPY

Summers में लगेंगी प्यारी तितली सी, जब पहनेंगी ये 8 ओम्ब्रे साड़ी