सिंपल ब्लाउज में जान देगी ये स्लीव्स, सेलेब्स के 10 डिजाइन करें COPY
Other Lifestyle Mar 19 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
पर्ल स्लीव्स
अगर आप का ब्लाउज प्लेन है तो उसके स्लीव्स को मोतियों से सजा सकती हैं। यह आपके प्लेन ब्लाउज में यूनिक टच देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
फुल स्लीव्स
प्लेन ब्लाउज की रौनक उस वक्त तब बढ़ जाती है जब उसके साथ जरी वर्क से सजे स्लीव्स को जोड़ देती हैं।प्लेन साड़ी और ब्लाउज एलिगेंट लुक देने के लिए आप इस तरह से स्लीव्स जोड़ सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पफ रफल स्लीव्स
इस तस्वीर में आप देख सकती हैं कि प्लेन ब्लाउज को यूनिक लुक देने के लिए पफ स्टाइल में रफल स्लीव्स जोड़ा गया है। आप भी कुछ अपने ब्लाउज के साथ ये लुक क्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
नेट फुल स्लीव्स ब्लाउज
सिंपल ब्लाउज के साथ आप नेट की टाइटफिटिंग फुल स्लीव्स जोड़कर डैशिंग लुक पा सकती हैं। प्रियंका चोपड़ा की तरह एक ब्लाउज में स्लीव्स जरूर बनवाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्ल कप स्लीव्स
पर्ल से पहने कप स्टाइल में स्लीव्स वाकई कमाल का लग रहा है। आप कुछ इस तरह का डिजाइन भी अपने प्लेन ब्लाउज के साथ रिक्रिएट करा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्रिंज स्लीव्स
आप अपने सिंपल ब्लाउज को थोड़ा अलग लुक देने के लिए उसमें फ्रिंज भी जोड़ सकती हैं। एक्ट्रेस के इस ब्लाउज डिजाइन को आप कॉपी कर कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पफ्ड स्लीव्स
पफ्ड स्लीव्स इन दिनों ट्रेंड में हैं। यह सिंपल ब्लाउज को काफी क्यूट सा लुक देता है। आप अपने प्लेन साड़ी के साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज डालकर स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पफ स्लीव्स विद वाइल्ड बॉर्डर
सिंपल प्लेन ब्लाउज लॉन्ग पफ स्लीव्स की वजह से ज्यादा यूनिक लग रहा है। इस तरह से भी आप स्लीव्स टेलर से बनवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रांसपेरेंट स्लीव्स
ऊपर से पफ बनाते हुए नीचे काफी ढीला स्लीव्स रखा गया है। साड़ी के साथ यह डिजाइन भी काफी खूबसूरत लगता है।