Hindi

Summers में लगेंगी प्यारी तितली सी, जब पहनेंगी ये 8 ओम्ब्रे साड़ी

Hindi

येलो एंड ऑरेंज ओम्ब्रे साड़ी

ओम्ब्रे साड़ी ऑरेंज और येलो कलर के शेड्स बहुत खूबसूरत लगती है। आप पतले से बॉर्डर वाली ऑरेंज और येलो ओम्ब्रे शेड साड़ी समर में पहन कर एकदम कूल और कंफर्टेबल लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पिंक डबल डाई साड़ी

गर्मी में अगर आप सेम कलर की प्लेन साड़ी पहनना चाहती हैं, तो आप इस तरीके से लाइट और डार्क पिंक साड़ी को डाई करवा कर एकदम ओम्ब्रे स्टाइल लुक पा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

जरी ऑर्गेंजा साड़ी

आप ऑर्गेंजा फैब्रिक में ओम्ब्रे साड़ी की तलाश कर रही हैं, तो इस तरीके की पिंक, येलो और ऑरेंज शेडेड ऑर्गेंजा साड़ी पहन सकती हैं। जिसमें खूबसूरत जरी का वर्क बॉर्डर पर किया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन एंड पिंक ओम्ब्रे साड़ी

समर में अगर आप एकदम वाइब्रेंट लुक चाहती हैं, तो इस तरीके की ग्रीन, ब्लू, पिंक के डिफरेंट शेड्स को प्लेन साड़ी पर डाई करवाकर एकदम क्यूट और बबली लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डार्क ब्राउन एंड पिंक ओम्ब्रे साड़ी

जॉर्जेट मटेरियल में इस तरह की डार्क ब्राउन और पिंक शेडेड साड़ी आपको गर्मियों में सबसे डिफरेंट लुक दे सकती हैं। इसके साथ बंद गले का कॉटन फैब्रिक का 3/4 स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेड एंड पिंक ओम्ब्रे साड़ी

आलिया भट्ट के इस लुक को भी आप समर्स में रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें वह रेड और पिंक डबल शेड साड़ी पहनी है और उसके साथ उन्होंने रेड कलर का ही ब्लाउज पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

जहान्वी कपूर का स्टाइल करें कॉपी

जहान्वी कपूर की तरह एकदम सिजलिंग और हॉट लुक अपनाने के लिए आप हैवी वर्क किए हुए ब्रालेट ब्लाउज के साथ लाइट और डार्क पिंक कलर की ट्रांसपेरेंट शेडेड साड़ी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

शिल्पा का वीयर्ड फैशन! हटके दिखने के चक्कर में जब हो गई किरकिरी

रमजान में लगेंगी हूर, जब पहनेंगी नोरा फतेही की तरह 10 सूट

BF होगा 'हार्दिक' प्रसन्न जब पहनेगी नताशा की तरह 10 बॉडी हगिंग ड्रेस

Eid पर अब्बू जान लगेंगे हैंडसम, अमिताभ बच्चन सा 10 कुर्ता-जैकेट बनवाएं