Hindi

30 से 60 साल तक की हर औरत लगेगी खिली कली! पहनें शिल्पा सी 8 साड़ियां

Hindi

प्रिंटेड साड़ी स्टाइल

शिल्पा शेट्टी कोई भी कपड़े पहने वो अच्छी ही लगती हैं। लेकिन पार्टी के लिए आप प्रिंटेड साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के लुक्स काफी सिंपल होता है, लेकिन क्लासी होता है।

Image credits: instagram
Hindi

साटन स्टाइल साड़ी

इस साटन साड़ी लुक्स को रिक्रिएट करने के लिए आप डार्क शेड की प्लेन साड़ी ले सकती हैं। जिसके साथ आप शिमर का ब्लाउज और कर्ल हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लहरिया साड़ी स्टाइल

किसी फंक्शन में जाने के लिए साड़ी कैरी करना सोच रही हैं तो आप शिल्पा शेट्टी के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये लहरिया विद प्लेन डुअल शेड वाली साड़ी है।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रिल साड़ी स्टाइल

फ्रिल साड़ी पहनने का एक अलग ही स्टाइल होता है। ये साड़ी डिजाइन काफी ट्रेंड में है और पहनने के बाद काफी अच्छा लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क साड़ी विद बेल्ट स्टाइल

आप भी बेल्ट के साथ सिल्क साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ राउंड नेक ब्लाउज, हैवी नेकपीस और हील्स वियर करना ना भूलें। साथ ही आप कर्ल हेयर या पोनीटेल बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिफॉन स्टाइल बॉर्डर साड़ी

इस तरह के डिजाइन को आप पार्टी में रिक्रिएट कर सकती हैं। इसमें आप प्लेन कलर साड़ी लेकर बॉर्डर की जगह लेस भी सकती हैं। साथ ही इसे आप गोल्ड या सिल्वर ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जैकेट स्टाइल कॉटन साड़ी

शिल्पा शेट्टी अपने फैशनेबल अंदाज के चलते भी चर्चाओं में बनी रहती हैं। उनका ये जैकेट स्टाइल कॉटन साड़ी अंदाज कमाल का है। इसे आप जरूर आजमाएं।

Image credits: instagram

सिंपल ब्लाउज में जान देगी ये स्लीव्स, सेलेब्स के 10 डिजाइन करें COPY

Summers में लगेंगी प्यारी तितली सी, जब पहनेंगी ये 8 ओम्ब्रे साड़ी

शिल्पा का वीयर्ड फैशन! हटके दिखने के चक्कर में जब हो गई किरकिरी

रमजान में लगेंगी हूर, जब पहनेंगी नोरा फतेही की तरह 10 सूट