ऐसा तो ईशा-श्लोका ने भी नहीं किया! Radhika को ही देखते रह गए मेहमान
Other Lifestyle Mar 19 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
होली पार्टी में सुपर हॉट लुक
अंबानी खानदान की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट को हाल ही में एंटीलिया में ईशा अंबानी की रोमन-थीम वाली होली पार्टी में सुपर हॉट लुक में देखा गया। इस दौरान वो स्टाइलिश लुक में दिखीं।
Image credits: Our own
Hindi
होली पर चुना ऑफ-शोल्डर गाउन
राधिका ने अपने लिए फैशन ब्रांड शिआपरेल्ली का शानदार क्रीम रंग का साटन ऑफ-शोल्डर गाउन चुना। होली पार्टी के लिए चुनी गई ये ड्रेस ओकेजन के हिसाब से बहुत ज्यादा महंगी थी।
Image credits: Our own
Hindi
पहना डबल-लेयर्ड पन्ना हार
अपने आउटफिट को राधिका ने डबल-लेयर्ड पन्ना हार, मैचिंग इयररिंग्स और हीरे की अंगूठियों से सजाया था। साथ ही साइड-पार्टेड पोनीटेल में अपने बालों को स्लीक लुक दिया था।
Image credits: Our own
Hindi
स्टूप बस्टियर ड्रेस की कीमत
अपने शानदार फैशन सेंस के लिए पॉपुलर राधिका इस लॉन्ग स्टूप बस्टियर ड्रेस में कमाल की लग रही थीं। वेबसाइट के मुताबिक इस शानदार ड्रेस की कीमत 7200 यूरो यानि लगभग 6,50,215 रुपए थी।
Image credits: Our own
Hindi
इस ब्रांड का चुना बैग
राधिका के इस लुक का हाईलाइट उनका सुपर एक्सपेंसिव बैग भी रहा। नईम खान गोल्ड आर्मरी के साथ राधिका ने अपने लुक में चार चांद लगाए थे।
Image credits: Our own
Hindi
राधिका के बैग की कीमत
राधिका के इस बैग की कीमत 1,67,900 है। उनका ये बैग इंडो वेस्टर्न स्टाइल में था, जो कि उनके लुक को पूरी तरह के कॉमप्लीमेंट दे रहा है।