Hindi

Elvish Yadav की Ex-GF से चुनें 7 कॉटन सूट, गर्मी भर करेंगी बल्ले-बल्ले

Hindi

स्ट्रेट फिट कॉटन पैंट सूट

इस तरह के लुक के लिए आप स्ट्रेट फिट कॉटन पैंट सूट बनवा सकती हैं। इस तरह के कुर्ती स्टाइल के साथ चूड़ीदार पजामी और पैंट बेस्ट लुक देने में मदद करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली स्टाइल स्टाइल सूट

प्लेन कलीदार सूट डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। वहीं अगर आप प्लस साइज है या आपकी ब्रेस्ट हैवी है तो आप गर्मी में ए-लाइन डिजाइन के फ्लोर लेंथ अनारकली स्टाइल सूट सिलवाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

चौड़े घेरे वाला स्ट्रैट सूट

सिंपल लुक के लिए आप प्लेन फैब्रिक खरीद सकती हैं और स्टाइलिश लुक के लिए घेरे को थोड़ा चौड़ा बनवकर उसमें लेस लगवा सकती हैं। प्लाजो या पैन्ट्स के साथ इस सूट को कम्प्लीट करें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रंट स्लिट डिजाइन सूट

सिंपल कॉटन सूट लुक में आप स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करना चाहती हैं तो इस तरीके से फ्रंट स्लिट डिजाइन सूट को पहन सकती हैं। इस तरह के लुक में आप दुपट्टा स्किप भी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन पटियाला स्टाइल सूट

इस तरह की कॉटन पटियाला स्टाइल सूट के साथ लेंथ को आप घुटनों तक ही बनवाएं। वहीं फैंसी लुक पाने के लिए आप नेकलाइन पर गोटा-पत्ती या किनारी लेस लगवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लहरिया पैटर्न कॉटन सूट

आप इस तरह से लहरिया पैटर्न वाला कॉटन सूट भी चुन सकती हैं। ये आपको काफी लाइट वेट में मिल जाएगा, जिसे आप बनवाने के बाद आराम से कैरी कर सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

वाइट कुर्ती विद मल्टी कलर सलवार

आप अपनी पसंद के हिसाब से वाइट कुर्ती बनवाकर इस तरह के मल्टी कलर सलवार के साथ पेयर कर पहन सकती हैं। वाइट कुर्ती में आपको कई सारे कलर डिजाइन ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।

Image Credits: instagram