इस तरीके के मॉडर्न लुक वाले लहंगे आपके लिए बेस्ट रहेंगे। इस तरह के नेट एंड एंब्रायडरी वर्क लहंगा के साथ आप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज चुनें। जिसे आप मॉडर्न वर्क में पहन सकती हैं।
शिमर वर्क वाले लहंगा देखने में काफी मॉडर्न लुक देने में मदद करते हैं। वहीं इसमें सीक्वेन वर्क हो तो। इस तरह के लहंगे के साथ आप मिनिमल ज्वेलरी ही स्टाइल करें।
जरदोजी वर्क को छोड़कर इस बार आप सीक्विन वर्क लहंगा ट्राई करें। इस तरह के हैवी लहंगे खासकर हम घर की किसी शादी में पहनना पसंद करते हैं।
लहंगे के लिए फैंसी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो फ्लोरल लहंगा स्कर्ट को चुन सकती हैं। आप मोनोक्रोम फैब्रिक में ही ब्लाउज और स्कर्ट को चुनें। ये लहंगे आपको रेडीमेड ही मिल जाएंगे।
मॉडर्न और बोल्ड डिजाइन में लहंगा ढूंढ रही हैं तो इस तरह के बनारसी प्रिंट मिरर वर्क लहंगा आपके लिए बेस्ट रहेंगे। इस तरह के लहंगे को बनवाने के लिए आप साड़ी फैब्रिक भी ले सकती हैं।
एलिगेंट लुक देने वाले इस लहंगे के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल करें। इस तरीके का लुक आपको लगभग 4,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इस लुक के साथ आप दुपट्टे को स्टाइल न करें।
लहंगे के लिए अगर आप प्लेन फैब्रिक चुन रही हैं तो इस तरह से लेयर में आप जरी वर्क स्टाइल लहंगा सिलवा सकती हैं। इस तरह के लहंगे के साथ आप शीर नेट ब्लाउज को स्टाइल करें।
कोशिश करें कि ब्लाउज को ब्रालेट स्टाइल में बनवाएं। ऐसे लहरिया स्टाइल इंडो वेस्टर्न लहंगा आपको काफी मॉडर्न टच देने में मदद करेंगे। ऐसा लहंगा लगभग 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।