8 Lehenga Designs पहने तो सब रोककर पूछेंगे दाम, अम्मी भी उतारेंगी नजर
Other Lifestyle Mar 20 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
नेट एंड एंब्रायडरी वर्क लहंगा
इस तरीके के मॉडर्न लुक वाले लहंगे आपके लिए बेस्ट रहेंगे। इस तरह के नेट एंड एंब्रायडरी वर्क लहंगा के साथ आप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज चुनें। जिसे आप मॉडर्न वर्क में पहन सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
शिमर स्टाइल सिफॉन लहंगा
शिमर वर्क वाले लहंगा देखने में काफी मॉडर्न लुक देने में मदद करते हैं। वहीं इसमें सीक्वेन वर्क हो तो। इस तरह के लहंगे के साथ आप मिनिमल ज्वेलरी ही स्टाइल करें।
Image credits: Our own
Hindi
सीक्विन वर्क लहंगा
जरदोजी वर्क को छोड़कर इस बार आप सीक्विन वर्क लहंगा ट्राई करें। इस तरह के हैवी लहंगे खासकर हम घर की किसी शादी में पहनना पसंद करते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
फ्रिल डिजाइन फ्लोरल लहंगा
लहंगे के लिए फैंसी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो फ्लोरल लहंगा स्कर्ट को चुन सकती हैं। आप मोनोक्रोम फैब्रिक में ही ब्लाउज और स्कर्ट को चुनें। ये लहंगे आपको रेडीमेड ही मिल जाएंगे।
Image credits: Our own
Hindi
बनारसी प्रिंट मिरर वर्क लहंगा
मॉडर्न और बोल्ड डिजाइन में लहंगा ढूंढ रही हैं तो इस तरह के बनारसी प्रिंट मिरर वर्क लहंगा आपके लिए बेस्ट रहेंगे। इस तरह के लहंगे को बनवाने के लिए आप साड़ी फैब्रिक भी ले सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
जैकेट स्टाइल थ्री पीस लहंगा
एलिगेंट लुक देने वाले इस लहंगे के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल करें। इस तरीके का लुक आपको लगभग 4,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इस लुक के साथ आप दुपट्टे को स्टाइल न करें।
Image credits: Our own
Hindi
जरी वर्क स्टाइल लहंगा
लहंगे के लिए अगर आप प्लेन फैब्रिक चुन रही हैं तो इस तरह से लेयर में आप जरी वर्क स्टाइल लहंगा सिलवा सकती हैं। इस तरह के लहंगे के साथ आप शीर नेट ब्लाउज को स्टाइल करें।
Image credits: Our own
Hindi
लहरिया स्टाइल इंडो वेस्टर्न लहंगा
कोशिश करें कि ब्लाउज को ब्रालेट स्टाइल में बनवाएं। ऐसे लहरिया स्टाइल इंडो वेस्टर्न लहंगा आपको काफी मॉडर्न टच देने में मदद करेंगे। ऐसा लहंगा लगभग 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।