Hindi

Bold+Beauty का अनोखा मेल, पहने शोभिता धूलिपाला से इंस्पायर्ड साड़ियां!

Hindi

देखें शोभिता के साड़ी डिजाइन

शोभिता धूलिपाला के खूबसूरत साड़ी कलेक्शन से इंस्पायर हों! टिशू और नेट जैसी विभिन्न फैब्रिक में उनके साड़ी लुक्स देखें। शादियों से लेकर पार्टियों तक, हर मौके के लिए परफेक्ट!

Image credits: Instagram
Hindi

जरी वर्क साड़ी

गुलाबी रंग की इस खूबसूरत साड़ी में गोल्डन जरी का काम हुआ है, जो इसे मॉडर्न और विंटेज दोनों ही लुक को ग्लोरिफाई कर रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क साड़ी

सिल्क की साड़ी दिखने में जितनी खूबसूरत है, पहनने में भी उतनी ही सुंदर लगने वाली है। इस साड़ी को आप किसी भी इंवेंट, शादी और पार्टी में पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी

गोल्डन टिशू फैब्रिक की ये साड़ी आजकल खूब ट्रेंड में है, इसे बहुत से सेलेब्स ने इस सीजन में कैरी किया है, जो आप स्टाइल कर नया लुक पा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट साड़ी

ये नेट की साड़ी बेहद खूबसूर और प्यारी लग रही है। शादी हो या पार्टी इस तरह की हैवी साड़ी शादी में आपको स्टाइलिश और क्लासी लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

साटन साड़ी

ब्लैक, येलो, ब्राउन और कई रंगों के मेल से तैयार इस साटन की साड़ी को आप किसी भी इंवेट में पहन सकते हैं। साड़ी में जंगल सफारी या बाघ प्रिंट बन है।

Image credits: Instagram

24 इंच कमरिया पर खिलेंगे पलक तिवारी से लहंगे, फिगर देख लट्टू होगा BF

Full लट्टू होकर पीछे घूमेंगे पिया, चुनें 10 फैंसी Full Sleeve Blouse

मोरनी सी बलखाती दिखेंगी आप, जब बदन पर डालेंगी ये Peacock Design Saree

लाल-पीला नहीं, शादियों में पहने Pink Bangle Set लगेंगी गुलाब की कली!