लाल-पीला नहीं, शादियों में पहने Pink Bangle Set लगेंगी गुलाब की कली!
शादियों के सीजन में हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गुलाबी चूड़ियां बेस्ट हैं। कांच, वेलवेट और रानी पिंक जैसे डिजाइन्स से आप भी पा सकती हैं स्टाइलिश लुक।
Other Lifestyle Nov 30 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें गुलाबी चूड़ियों के डिजाइन
Image credits: Pinterest
Hindi
कट वर्क ग्लास बैंगल
कांच चूड़ियों की ये डिजाइन राजस्थान में बहुत मशहूर है, इस तरह के गुलाबी चूड़ियों को औप किसी भी तरह के कंगन के साथ कैरी करें और स्टाइलिश लुक पाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ग्लास वेलवेट पिंक चुड़ी
कांच की चूड़ियों में आजकल कई तरह के डिजाइन और पैटर्न एविलेबल हैं, इन्ही में से एक है वेलवेटपैटर्न बैंगल जिसे पिंक और लाइट पिंक कलर में सेट किया गया है।
Image credits: Pinterest
Hindi
गुलाबी रेसमी चूड़ियां
कांच की गुलाबी चूड़ियां इस तरह से हाथों में पहनने से बेहद खूबसूरत दिखते हैं, आप इसे गोल्डन और दूसरे कांच की चूड़ियों के साथ पेयर कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
रानी पिंक वेलेवेट ग्लास बैंगल
कांच की चूड़ियों की रानी वेलवेट पैटर्न चूड़ियों में ये रानी पिंक कलर की चूड़ी बेहद खूबसूरत है। इसे आप झुमका बैंगल के साथ कैरी करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
वेलवेट बैंगल विथ पर्ल कंगन
कांच की चूड़ियों को और ज्यादा खूबसूरत दिखाना है, तो आप इसके साथ पर्ल कंगन भी सेट कर सकते हैं, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।