लाल-पीला नहीं, शादियों में पहने Pink Bangle Set लगेंगी गुलाब की कली!
Hindi

लाल-पीला नहीं, शादियों में पहने Pink Bangle Set लगेंगी गुलाब की कली!

शादियों के सीजन में हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गुलाबी चूड़ियां बेस्ट हैं। कांच, वेलवेट और रानी पिंक जैसे डिजाइन्स से आप भी पा सकती हैं स्टाइलिश लुक।

देखें गुलाबी चूड़ियों के डिजाइन
Hindi

देखें गुलाबी चूड़ियों के डिजाइन

Image credits: Pinterest
कट वर्क ग्लास बैंगल
Hindi

कट वर्क ग्लास बैंगल

कांच चूड़ियों की ये डिजाइन राजस्थान में बहुत मशहूर है, इस तरह के गुलाबी चूड़ियों को औप किसी भी तरह के कंगन के साथ कैरी करें और स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: Pinterest
ग्लास वेलवेट पिंक चुड़ी
Hindi

ग्लास वेलवेट पिंक चुड़ी

कांच की चूड़ियों में आजकल कई तरह के डिजाइन और पैटर्न एविलेबल हैं, इन्ही में से एक है वेलवेटपैटर्न बैंगल जिसे पिंक और लाइट पिंक कलर में सेट किया गया है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

गुलाबी रेसमी चूड़ियां

कांच की गुलाबी चूड़ियां इस तरह से हाथों में पहनने से बेहद खूबसूरत दिखते हैं, आप इसे गोल्डन और दूसरे कांच की चूड़ियों के साथ पेयर कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रानी पिंक वेलेवेट ग्लास बैंगल

कांच की चूड़ियों की रानी वेलवेट पैटर्न चूड़ियों में ये रानी पिंक कलर की चूड़ी बेहद खूबसूरत है। इसे आप झुमका बैंगल के साथ कैरी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट बैंगल विथ पर्ल कंगन

कांच की चूड़ियों को और ज्यादा खूबसूरत दिखाना है, तो आप इसके साथ पर्ल कंगन भी सेट कर सकते हैं, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।

Image credits: Pinterest

एक नजर में मस्ताने हो जाएंगे पिया ! शिमरी Brown Eyeshadow से ढाएं कहर

फाउंडेशन के बाद भी दिखते हैं Open Pores? इन Makeup Hacks से होंगे गायब

हरी मिर्च से दिखेंगे तीखे तेवर, बिना जेवर पहनें 7 Neon Suit डिजाइंस

कॉलेज में दिखना है हाई-फाई, ट्राई करें अनुष्का सेन से ट्रेंडी बैग्स