शादियों के सीजन में हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गुलाबी चूड़ियां बेस्ट हैं। कांच, वेलवेट और रानी पिंक जैसे डिजाइन्स से आप भी पा सकती हैं स्टाइलिश लुक।
कांच चूड़ियों की ये डिजाइन राजस्थान में बहुत मशहूर है, इस तरह के गुलाबी चूड़ियों को औप किसी भी तरह के कंगन के साथ कैरी करें और स्टाइलिश लुक पाएं।
कांच की चूड़ियों में आजकल कई तरह के डिजाइन और पैटर्न एविलेबल हैं, इन्ही में से एक है वेलवेटपैटर्न बैंगल जिसे पिंक और लाइट पिंक कलर में सेट किया गया है।
कांच की गुलाबी चूड़ियां इस तरह से हाथों में पहनने से बेहद खूबसूरत दिखते हैं, आप इसे गोल्डन और दूसरे कांच की चूड़ियों के साथ पेयर कर सकते हैं।
कांच की चूड़ियों की रानी वेलवेट पैटर्न चूड़ियों में ये रानी पिंक कलर की चूड़ी बेहद खूबसूरत है। इसे आप झुमका बैंगल के साथ कैरी करें।
कांच की चूड़ियों को और ज्यादा खूबसूरत दिखाना है, तो आप इसके साथ पर्ल कंगन भी सेट कर सकते हैं, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी।