Hindi

फाउंडेशन के बाद भी दिखते हैं Open Pores? इन Makeup Hacks से होंगे गायब

Hindi

मैट फिनिश मेकअप प्रोडक्ट्स चूनें

ऑयली मेकअप प्रोडक्ट्स ओपन पोर्स को और बड़ा दिखा सकते हैं। मैट लिपस्टिक, मैट ब्लश और मैट फाउंडेशन चुनें। मैट प्रोडक्ट्स से पोर्स कम ध्यान खींचते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सही ब्रश और टेक्निक का इस्तेमाल करें

मेकअप लगाने के लिए हमेशा ब्लेंडिंग ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर का उपयोग करें। हल्के और सर्कुलर मोशन में ब्लेंड करें ताकि पोर्स छिप जाएं और मेकअप नेचुरल दिखे।

Image credits: Pinterest
Hindi

आइस क्यूब लगाएं

मेकअप से पहले आइस क्यूब या ठंडे पानी से चेहरे को साफ करें। यह पोर्स को टाइट करने में मदद करता है और स्किन की सतह को स्मूद बनाता है। इससे मेकअप ज्यादा देर तक टिकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल करें

फाउंडेशन या क्रीम लगाने के बाद ट्रांसलूसेंट पाउडर का हल्का लेयर लगाएं। यह Extra Oil को सोखकर पोर्स को छोटा दिखाने में मदद करता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लिक्विड फाउंडेशन की जगह कंसीलर या बीबी क्रीम चुनें

हेवी फाउंडेशन ओपन पोर्स को और ज्यादा उभार सकता है। इसके बजाय बीबी क्रीम, सीसी क्रीम, या हल्का कंसीलर लगाएं। यह त्वचा को नेचुरल लुक देते हुए ओपन पोर्स को छिपाने में मदद करता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्राइमर का सही इस्तेमाल करें

मेकअप शुरू करने से पहले सिलिकॉन-बेस्ड प्राइमर लगाएं। यह ओपन पोर्स को भरकर स्किन को स्मूद बेस देता है। प्राइमर को हल्के हाथों से थपथपाते हुए लगाएं।

Image credits: Pinterest

हरी मिर्च से दिखेंगे तीखे तेवर, बिना जेवर पहनें 7 Neon Suit डिजाइंस

कॉलेज में दिखना है हाई-फाई, ट्राई करें अनुष्का सेन से ट्रेंडी बैग्स

साड़ी में नहीं आएगा मैचिंग इश्यू, पहनें 7 डिजाइन के Tissue Silk Blouse

छोड़ें तोला का मोह! ऑफिस के लिए बहू को Gift करें 2 ग्राम की छोटी झुमकी