छोड़ें तोला का मोह! ऑफिस के लिए बहू को Gift करें 2 ग्राम की छोटी झुमकी
Other Lifestyle Nov 30 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Pinterest
Hindi
मीनाकारी मिनी गोल्ड झुमका
मीनाकारी झुमका नई दुल्हन के ऊपर खूबसूरत लगते हैं। आप बहू के लिए ऐसे खूबसूरत झुमके चुनें ताकि उनका लुक निखर जाए।
Image credits: Pinterest
Hindi
मयूर डिजाइन झुमका
स्टड डिजाइन की मयूर डिजाइन झुमका में तीन घुंगरू लगे होते हैं। आजकल ऐसे झुमका खूब फैशन में हैं। आप भी ऐसे खास डिजाइन चुनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
रेक्टेगल शेप गोल्ड झुमका
बहू के लिए आप गोल्ड की छोटी डिजाइन वाले रेक्टेगल शेप झुमका खरीद सकती हैं। ऐसे झुमके स्टड की तरह भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जाली डिजाइन गोल्ड झुमका
जाली डिजाइन के गोल्ड झुमके ऑफिस में साड़ी या फिर सूट के साथ पहने जा सकते हैं। आपको इसमें आराम से 2 ग्राम के झुमके मिल जाएंगे जो देखने में काफी खूबसूरत लगेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल गोल्ड झुमका
घुंगरू वाली फ्लोरल गोल्ड झुमका दिखने में छोटे और सोबर लुक देने वाले हैं। आप बिना घुंगरू वाली झुमकी भी बहू को गिफ्ट कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ड्रॉप गोल्ड ईयररिंग्स
अगर आप 3 ग्राम में गोल्ड इयररिंग्स ढूढ़ रही हैं तो ड्रॉप या डैंगलर इयररिंग्स भी मिल जाएंगी। कोशिस करें कि ऑफिस के लिए मिनी झुमका डिजाइन चुनें।