Hindi

छोड़ें तोला का मोह! ऑफिस के लिए बहू को Gift करें 2 ग्राम की छोटी झुमकी

Hindi

मीनाकारी मिनी गोल्ड झुमका

मीनाकारी झुमका नई दुल्हन  के ऊपर खूबसूरत लगते हैं। आप बहू के लिए ऐसे खूबसूरत झुमके चुनें ताकि उनका लुक निखर जाए। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मयूर डिजाइन झुमका

स्टड डिजाइन की मयूर डिजाइन झुमका में तीन घुंगरू लगे होते हैं। आजकल ऐसे झुमका खूब फैशन में हैं। आप भी ऐसे खास डिजाइन चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रेक्टेगल शेप गोल्ड झुमका

बहू के लिए आप गोल्ड की छोटी डिजाइन वाले रेक्टेगल शेप झुमका खरीद सकती हैं। ऐसे झुमके स्टड की तरह भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जाली डिजाइन गोल्ड झुमका

जाली डिजाइन के गोल्ड झुमके ऑफिस में साड़ी या फिर सूट के साथ पहने जा सकते हैं। आपको इसमें आराम से 2 ग्राम के झुमके मिल जाएंगे जो देखने में काफी खूबसूरत लगेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल गोल्ड झुमका

घुंगरू वाली फ्लोरल गोल्ड झुमका दिखने में छोटे और सोबर लुक देने वाले हैं। आप बिना घुंगरू वाली झुमकी भी बहू को गिफ्ट कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ड्रॉप गोल्ड ईयररिंग्स

अगर आप 3 ग्राम में गोल्ड इयररिंग्स ढूढ़ रही हैं तो ड्रॉप या डैंगलर इयररिंग्स भी मिल जाएंगी। कोशिस करें कि ऑफिस के लिए मिनी झुमका डिजाइन चुनें। 

Image credits: Pinterest

सैंडल-बेली छोड़ दुल्हन पहनें Bridal Shoes, पुराने जूते को करें Remake

बिहार की बहू-बेटी ऑफिस में दिखेंगी शालीन, चुनें मधुबनी पेंट की 7 साड़ी

चाणक्य नीति: इन 10 जगहों पर बोलने से बचें, चुप रहने में ही भलाई

राम-जानकी से आएंगे गुण, बच्चों को दें रामायण से प्रेरित ये 20 नाम