मीनाकारी झुमका नई दुल्हन के ऊपर खूबसूरत लगते हैं। आप बहू के लिए ऐसे खूबसूरत झुमके चुनें ताकि उनका लुक निखर जाए।
स्टड डिजाइन की मयूर डिजाइन झुमका में तीन घुंगरू लगे होते हैं। आजकल ऐसे झुमका खूब फैशन में हैं। आप भी ऐसे खास डिजाइन चुनें।
बहू के लिए आप गोल्ड की छोटी डिजाइन वाले रेक्टेगल शेप झुमका खरीद सकती हैं। ऐसे झुमके स्टड की तरह भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
जाली डिजाइन के गोल्ड झुमके ऑफिस में साड़ी या फिर सूट के साथ पहने जा सकते हैं। आपको इसमें आराम से 2 ग्राम के झुमके मिल जाएंगे जो देखने में काफी खूबसूरत लगेंगे।
घुंगरू वाली फ्लोरल गोल्ड झुमका दिखने में छोटे और सोबर लुक देने वाले हैं। आप बिना घुंगरू वाली झुमकी भी बहू को गिफ्ट कर सकती हैं।
अगर आप 3 ग्राम में गोल्ड इयररिंग्स ढूढ़ रही हैं तो ड्रॉप या डैंगलर इयररिंग्स भी मिल जाएंगी। कोशिस करें कि ऑफिस के लिए मिनी झुमका डिजाइन चुनें।