बिहार की बहू-बेटी ऑफिस में दिखेंगी शालीन, चुनें मधुबनी पेंट की 7 साड़ी
Other Lifestyle Nov 30 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
मधुबनी हैंड पेंटेड साड़ी
हाथ से पेंट की गई साड़ी में ब्रश, माचिस की तीलियों आदि से प्रकृति और फोक आर्ट की विभिन्न शैलियों को पेंट किया जाता है। आप ऑफिस के लिए मधुबनी बॉर्डर पेंट वाली साड़ी चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ग्रीन मिथिला आर्ट साड़ी
बिहार की प्रसिद्ध मिथिला आर्ट पेंटिंग साड़ियां आपको सिल्क फैब्रिक में आसानी से मिल जाएंगी। 2 हजार की रेंज से शुरू होने वाली साड़ी पेंटिंग के हिसाब से अधिक रेंज में भी उपलब्ध हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑफ व्हाइट कलर साड़ी
ऑफिस लुक के लिए जरूरी नहीं है कि आप केवल चटक रंग का इस्तेमाल करें। लाइट ऑफ व्हाइट या फिर सफेद रंग साड़ियों में भी मधुबमी पेंटिग आपको आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
कंट्रास्ट ब्लाउज संग पहनें साड़ी
कॉटन फैब्रिक की मधुबनी साड़ी को आप प्लीट्स डालकर पहनें। कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज संग साड़ी का लुक आपको क्लासी बना देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लू मधुबनी सिल्क साड़ी
मधुबनी साड़ियों में आपको वाइब्रेंट से लेकर डार्क कलर तक आसानी से मिलेंगे। साड़ियों के पल्लू में की गई पेंटिंग पूरी साड़ी की काया बदल देती है।
Image credits: pinterest
Hindi
मधुबनी साड़ियों संग डिजाइनर ब्लाउज
मधुबनी पेंटिंग साड़ियों को ऑफिस के खास ओकेजन में पहन कर जाने वाली हैं तो बैकलेस संग डोरी वाले ब्लाउज पहन सज सकती हैं। इससे आपका ओवरऑल लुक खूब जमेगा।