Hindi

बिहार की बहू-बेटी ऑफिस में दिखेंगी शालीन, चुनें मधुबनी पेंट की 7 साड़ी

Hindi

मधुबनी हैंड पेंटेड साड़ी

हाथ से पेंट की गई साड़ी में ब्रश, माचिस की तीलियों आदि से प्रकृति और फोक आर्ट की विभिन्न शैलियों को पेंट किया जाता है। आप ऑफिस के लिए मधुबनी बॉर्डर पेंट वाली साड़ी चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन मिथिला आर्ट साड़ी

बिहार की प्रसिद्ध मिथिला आर्ट पेंटिंग साड़ियां आपको सिल्क फैब्रिक में आसानी से मिल जाएंगी। 2 हजार की रेंज से शुरू होने वाली साड़ी पेंटिंग के हिसाब से अधिक रेंज में भी उपलब्ध हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ऑफ व्हाइट कलर साड़ी

ऑफिस लुक के लिए जरूरी नहीं है कि आप केवल चटक रंग का इस्तेमाल करें। लाइट ऑफ व्हाइट या फिर सफेद रंग साड़ियों में भी मधुबमी पेंटिग आपको आसानी से मिल जाएगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

कंट्रास्ट ब्लाउज संग पहनें साड़ी

कॉटन फैब्रिक की मधुबनी साड़ी को आप प्लीट्स डालकर पहनें। कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज संग साड़ी का लुक आपको क्लासी बना देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू मधुबनी सिल्क साड़ी

मधुबनी साड़ियों में आपको वाइब्रेंट से लेकर डार्क कलर तक आसानी से मिलेंगे। साड़ियों के पल्लू में की गई पेंटिंग पूरी साड़ी की काया बदल देती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मधुबनी साड़ियों संग डिजाइनर ब्लाउज

मधुबनी पेंटिंग साड़ियों को ऑफिस के खास ओकेजन में पहन कर जाने वाली हैं तो बैकलेस संग डोरी वाले ब्लाउज पहन सज सकती हैं। इससे आपका ओवरऑल लुक खूब जमेगा। 

Image credits: pinterest

चाणक्य नीति: इन 10 जगहों पर बोलने से बचें, चुप रहने में ही भलाई

राम-जानकी से आएंगे गुण, बच्चों को दें रामायण से प्रेरित ये 20 नाम

जेठानी का बढ़ेगा मान, जब सिंपल छोड़ पहनेंगी ये Multi Layer Necklace

बहू की मुंह दिखाई में दें ये 8 यूनिक गोल्ड चेन, गले की बढ़ाएगी शोभा