हरी मिर्च से दिखेंगे तीखे तेवर, बिना जेवर पहनें 7 Neon Suit डिजाइंस
Other Lifestyle Nov 30 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
लखनवी पटियाला नियॉन सूट
इस तरह का कॉटन लखनवी पटियाला नियॉन सूट, बाहर आने-जाने या छोटे फंक्शन पर स्टाइल करने के लिए बेस्ट है। इस सूट को आप 1,000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कलीदार अनारकली नियॉन सूट
ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए इस तरह का कलीदार अनारकली नियॉन सूट बेस्ट है। डे फंक्शन में ऐसा सूट आप प्रिंटेड पैटर्न में भी चुन सकती हैं। इससे बेहद ही खूबसूरत लुक देखने को मिलेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
लूज पैटर्न शॉर्ट कुर्ता-पैंट
अगर आप किसी फंक्शन में हिस्सा ले रही हैं तो आप इस तरह का नियॉन लूज पैटर्न शॉर्ट कुर्ता-पैंट सूट वियर कर सकती हैं। यह सूट बिना वर्क के ही बेहद स्टाइलिश लुक दे रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
कुर्ता विद सिगरेट पैंट सूट
इस कुर्ता विद सिगरेट पैंट सूट डिजाइन में भी आप स्टाइलिश लगेंगी। इस तरह के सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1,500 रुपये में खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
नेट लेस नियॉन शरारा सेट
न्यू लुक के लिए आप इस तरह का सीक्विन वर्क वाला नेट लेस नियॉन शरारा सेट चुन सकती हैं। इस सूट को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये सूट सस्ते दाम में मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
नियॉन अफगानी सूट सेट
इन दिनों इस तरह के अफगानी सूट भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। इस सूट में आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी। आप स्टनिंग लुक के लिए हॉल्टर नेक कुर्ती चुन सकती हैं।