साड़ी में नहीं आएगा मैचिंग इश्यू, पहनें 7 डिजाइन के Tissue Silk Blouse
Other Lifestyle Nov 30 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pinterest
Hindi
डीप नेक टिश्यू सिल्क ब्लाउज
अगर आप लहंगे के लिए खूबसूरत और थोड़ा बोल्ड ब्लाउज रखना चाहती हैं तो इस तरह के डीप नेक इन्फिनिटी टिश्यू सिल्क ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इससे फ्रंट लुक कमाल का लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रिल स्लीव वीनेक टिश्यू सिल्क ब्लाउज
हैवी पर्ल एंब्रायडरी के साथ आप ऐसा फ्रिल स्लीव वीनेक टिश्यू सिल्क ब्लाउज डिजाइन भी बनवा सकती हैं। इससे साड़ी का लुक और भी ज्यादा इन्हेंस हो जाएगा। इसके साथ जूड़ा हेयरस्टाइल चुनें।
Image credits: pinterest
Hindi
स्कैलप्ड नेकलाइन टिश्यू सिल्क ब्लाउज
अगर आप अपनी चोली को स्टाइलिश रखना चाहती हैं तो इस तरह का स्कैलप्ड नेकलाइन टिश्यू सिल्क ब्लाउज डिजाइन बनवा सकती हैं। ऐसे डिजाइन वाले ब्लाउज साड़ी और लहंगा दोनों पर खिलते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्क्वायर नेकलाइन टिश्यू सिल्क ब्लाउज
ये भी खूबसूरत और यूनिक ब्लाउज डिजाइन है, जिससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस तरह के डिजाइनर स्क्वायर नेकलाइन टिश्यू सिल्क ब्लाउज के साथ आपका आउटफिट कमाल लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
डीप वी-नेक टिश्यू सिल्क ब्लाउज
डीप वी-नेक वाले डिजाइन भी आजकल काफी ट्रेंड में हैं। आप घर की शादी के फंक्शन के लिए इस तरह के ब्लाउज सिलवा सकती हैं, जो देखने में डिजाइनर लगेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
स्वीटहार्ट नेक टिश्यू सिल्क ब्लाउज
यह एक पार्टी वियर स्वीटहार्ट नेक टिश्यू सिल्क ब्लाउज है, जो काफी यूनिक लगता है। इस तरह के ब्लाउज में आप हर फंक्शन में सुपर स्टाइलिश और खूबसूरत लगने वाली हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
चोली पैटर्न टिश्यू सिल्क ब्लाउज
यह एक स्टाइलिश ब्लाउज है। चोली पैटर्न टिश्यू सिल्क ब्लाउज में आप बैकलेस पैटर्न चुन सकती हैं। इससे आपकी साड़ी का लुक भी इनहेंस हो जाएगा।