लाइट मेकअप में भी आंखों को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो शिमरी ब्राउन आईशैडो का इस्तेमाल करें। ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न लुक तक में ब्राउन आईमेकअप अच्छा लगता है।
पलकों पर मध्यम-टोन वाले ब्राउन आईशैडो की दो लेयर अप्लाई करें।अब लैश लाइन से क्रीज तक रंग को हल्का और इवन टोन करें।
आंखों को आकर्षक लुक देने के लिए नीचे की लैशलाइन में ब्राउन शेड लाइनिंग की मदद से स्मोकी आईलुक क्रिएट करें।
आपको ऊपरी पलकों पर मस्कारा की दो कोट तक अप्लाई करनी चाहिए ताकि पसंदीदा रंग मिल सके। आईशैडो के रंग के हिसाब से आप लिपिस्टिक का रंग भी चुन सकती हैं।
अब आंखों को शिमरी लुक देने के लिए मटैलिक, शिमरी ब्राउन डस्टिंग करें। अगर डस्टिंग ज्यादा हो गई है तो ब्रश की मदद से साफ भी कर सकती हैं।
शिमरी ब्राउन आईशैडो लुक पूरा करने के बाद ब्लैक काजल लगाकर आई मेकअप लुक को पूरा कर सकती हैं। ऐसा आईशैडो किसी भी शिमरी आउटफिट के साथ मैच हो जाएगा।