एक नजर में मस्ताने हो जाएंगे पिया ! शिमरी Brown Eyeshadow से ढाएं कहर
Other Lifestyle Nov 30 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:pinterest
Hindi
शिमरी ब्राउन आईशैडो
लाइट मेकअप में भी आंखों को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो शिमरी ब्राउन आईशैडो का इस्तेमाल करें। ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न लुक तक में ब्राउन आईमेकअप अच्छा लगता है।
Image credits: pinterest
Hindi
करें ब्राउन आईशैडो का इस्तेमाल
पलकों पर मध्यम-टोन वाले ब्राउन आईशैडो की दो लेयर अप्लाई करें।अब लैश लाइन से क्रीज तक रंग को हल्का और इवन टोन करें।
Image credits: pinterest
Hindi
स्मोकी आईलुक
आंखों को आकर्षक लुक देने के लिए नीचे की लैशलाइन में ब्राउन शेड लाइनिंग की मदद से स्मोकी आईलुक क्रिएट करें।
Image credits: pinterest
Hindi
मस्कारा की दो कोट
आपको ऊपरी पलकों पर मस्कारा की दो कोट तक अप्लाई करनी चाहिए ताकि पसंदीदा रंग मिल सके। आईशैडो के रंग के हिसाब से आप लिपिस्टिक का रंग भी चुन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
आंखों में शिमरी ब्राउन डस्टिंग
अब आंखों को शिमरी लुक देने के लिए मटैलिक, शिमरी ब्राउन डस्टिंग करें। अगर डस्टिंग ज्यादा हो गई है तो ब्रश की मदद से साफ भी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
लगाएं ब्लैक काजल
शिमरी ब्राउन आईशैडो लुक पूरा करने के बाद ब्लैक काजल लगाकर आई मेकअप लुक को पूरा कर सकती हैं। ऐसा आईशैडो किसी भी शिमरी आउटफिट के साथ मैच हो जाएगा।