Hindi

एक नजर में मस्ताने हो जाएंगे पिया ! शिमरी Brown Eyeshadow से ढाएं कहर

Hindi

शिमरी ब्राउन आईशैडो

लाइट मेकअप में भी आंखों को खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो शिमरी ब्राउन आईशैडो का इस्तेमाल करें। ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न लुक तक में ब्राउन आईमेकअप अच्छा लगता है।

Image credits: pinterest
Hindi

करें ब्राउन आईशैडो का इस्तेमाल

पलकों पर मध्यम-टोन वाले ब्राउन आईशैडो की दो लेयर अप्लाई करें।अब लैश लाइन से क्रीज तक रंग को हल्का और इवन टोन करें।

Image credits: pinterest
Hindi

स्मोकी आईलुक

आंखों को आकर्षक लुक देने के लिए नीचे की लैशलाइन में ब्राउन शेड लाइनिंग की मदद से स्मोकी आईलुक क्रिएट करें।

Image credits: pinterest
Hindi

मस्कारा की दो कोट

आपको ऊपरी पलकों पर मस्कारा की दो कोट तक अप्लाई करनी चाहिए ताकि पसंदीदा रंग मिल सके। आईशैडो के रंग के हिसाब से आप लिपिस्टिक का रंग भी चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

आंखों में शिमरी ब्राउन डस्टिंग

अब आंखों को शिमरी लुक देने के लिए मटैलिक, शिमरी ब्राउन डस्टिंग करें। अगर डस्टिंग ज्यादा हो गई है तो ब्रश की मदद से साफ भी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

लगाएं ब्लैक काजल

शिमरी ब्राउन आईशैडो लुक पूरा करने के बाद ब्लैक काजल लगाकर आई मेकअप लुक को पूरा कर सकती हैं। ऐसा आईशैडो किसी भी शिमरी आउटफिट के साथ मैच हो जाएगा। 

Image credits: pinterest

फाउंडेशन के बाद भी दिखते हैं Open Pores? इन Makeup Hacks से होंगे गायब

हरी मिर्च से दिखेंगे तीखे तेवर, बिना जेवर पहनें 7 Neon Suit डिजाइंस

कॉलेज में दिखना है हाई-फाई, ट्राई करें अनुष्का सेन से ट्रेंडी बैग्स

साड़ी में नहीं आएगा मैचिंग इश्यू, पहनें 7 डिजाइन के Tissue Silk Blouse