Hindi

रजवाड़ी और सोने के कंगन हुए पुराने, पहनें कुंदन के खूबसूरत जड़ाऊ कंगन

Hindi

देखें कुंदन कंगन के लेटेस्ट डिजाइन

रजवाड़ी से लेकर सिंपल डिज़ाइन तक, कुंदन के कंगन हर लुक में चार चांद लगा देते हैं। पंजाबी चूड़ा, हैवी डिजाइन या फिर पतले कंगन, हर स्टाइल में कुंदन की चमक देखते ही बनती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राइडल कुंदन वर्क कंगन

कुंदन वर्क के ये जड़ाऊ कंगन होने वाली नई नवेली दुल्हन के कलाई के लिए परफेक्ट है, कंगन की ये डिजाइन काफी हैवी और नग मोती के काम से तैयार की गई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन वर्क कंगन विथ पंजाबी चुड़ा

पंजाबी कड़ा तो सभी पहनते हं, लेकिन आप यदि उसमें रॉयल और शाही लुक चाहते हैं, तो इस तरह से पंजाबी चूड़ा के साथ कुंदन के जड़ाऊ कंगन पहन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल कुंदन कंगन

सिंपल कुंदन कंगन के ये डिजाइन हर ओकेजन के लिए खास है, यदि आपको हैवी कुंदन के कंगन नहीं पसंद तो इस तरह से सिंपल कुंदन के कंगन पहन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

रजवाड़ी पैटर्न कुंदन कंगन

रजवाड़ी पैटर्न की ये कुंदन कंगन आपके हाथों को रॉयल लुक देगा और हाथों के साथ-साथ साड़ी लहंगे की खूबसूरती को भी बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पतले कुंगन कंगन

कुंदन के ये पतले-पतले कंगन को आप इस तरह से बिना चुड़ी और चुड़ी के साथ, दोनों तरह से पहनें और हाथों की शोभा बढ़ाएं।

Image credits: Pinterest

पानी पड़ते ही धूल जाता है आलता? इन हैक्स पानी भी नहीं कर पाएगा बेअसर!

छोटी हाइट की लड़कियां ढाएंगी कहर, जब पहनेंगी कीर्ति सुरेश की ये साड़ी

सोने-चांदी हुए पुराने इन AD वर्क इयररिंग्स से पाएं रॉयल और ट्रेंडी लुक

मीरा राजपूत-सी साड़ी पहनें और कमरिया को दें ग्रेसफुल फ्लॉन्ट!