रजवाड़ी से लेकर सिंपल डिज़ाइन तक, कुंदन के कंगन हर लुक में चार चांद लगा देते हैं। पंजाबी चूड़ा, हैवी डिजाइन या फिर पतले कंगन, हर स्टाइल में कुंदन की चमक देखते ही बनती है।
कुंदन वर्क के ये जड़ाऊ कंगन होने वाली नई नवेली दुल्हन के कलाई के लिए परफेक्ट है, कंगन की ये डिजाइन काफी हैवी और नग मोती के काम से तैयार की गई है।
पंजाबी कड़ा तो सभी पहनते हं, लेकिन आप यदि उसमें रॉयल और शाही लुक चाहते हैं, तो इस तरह से पंजाबी चूड़ा के साथ कुंदन के जड़ाऊ कंगन पहन सकते हैं।
सिंपल कुंदन कंगन के ये डिजाइन हर ओकेजन के लिए खास है, यदि आपको हैवी कुंदन के कंगन नहीं पसंद तो इस तरह से सिंपल कुंदन के कंगन पहन सकते हैं।
रजवाड़ी पैटर्न की ये कुंदन कंगन आपके हाथों को रॉयल लुक देगा और हाथों के साथ-साथ साड़ी लहंगे की खूबसूरती को भी बढ़ाएगी।
कुंदन के ये पतले-पतले कंगन को आप इस तरह से बिना चुड़ी और चुड़ी के साथ, दोनों तरह से पहनें और हाथों की शोभा बढ़ाएं।