Hindi

पैरों में नजर आएगी फूलों की बहार, लगाएं ये फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

Hindi

लेटेस्ट फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

हाथों के साथ-साथ पैरों में भी फ्लोरल मेहंदी बहुत ही खूबसूरत लगती है। आप इस तरह की फ्लोरल मेहंदी अपने पैरों में लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल फ्लोरल फुट मेहंदी

अगर आप अपने पैरों में सिंपल सी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके से मोटे मेहंदी के कोन से तीन फ्लावर बीच में बनाकर आजू-बाजू पत्तियों के डिजाइन दें और इसमें शेडिंग करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रोज मेहंदी डिजाइन

मॉडर्न और ट्रेंडी मेहंदी के लिए आप अपने फुट के ऊपर साइड में इस तरीके का मोटे कोन से रोज पैटर्न का डिजाइन भी बना सकती हैं। वेस्टर्न लुक के लिए यह बेस्ट मेहंदी डिजाइन है।

Image credits: Pinterest
Hindi

साइड फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

अगर आपको महावर की जगह मेहंदी लगाने का शौक हैं, तो आप इस तरह से पैरों के साइड में फ्लोरल डिजाइन की मेहंदी बना सकती हैं। जिसमें एक शेडेड फ्लावर और एक मेहंदी से सिंपल फ्लावर है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेल डिजाइन मेहंदी

पैरों को खूबसूरत लुक देने के लिए आप इस तरह से लंबी सी बेल वाली डिजाइन की मेहंदी भी लगा सकती हैं, जिसमें कलियों वाले फूल बनाकर शेडिंग दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाफ फुट फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

आधे पैरों पर आप इस तरह की फ्लोरल मेहंदी भी लगा सकती हैं। जिसमें उंगलियों में चेक्स पैटर्न दिया हुआ है और बारीक कोन से डिटेलिंग दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्राइडल फ्लोरल फुट मेहंदी

आप पैरों में हैवी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो ब्राइडल फुट मेहंदी लगाएं। जिसमें फूलों की डिजाइन साइड में और बीच में दी है और उन्हें जोड़ने के लिए बीच में मेहंदी से स्ट्रिंग्स बनाएं। 

Image credits: Pinterest

Cannes में दीपिका पादुकोण का फैशन मोमेंट, 12 PHOTOS देख ठहर जाएंगी निगाहें

सनी लियोन जैसी बॉडीकॉन ड्रेस पहनें और फ्लॉन्ट करें 36-24-36 फिगर, देखें 8 बेस्ट लुक्स

Bro Wedding में लगें सुंदरी, टीनऐज चुनें Palak Tiwari सी 6 सिंपल साड़ी

वट सावित्री पर बीवी को गिफ्ट करें ये हार्ट शेप पेंडेट+चेन