सोने की चमक पड़ जाएगी फिकी, जब पहनेंगी Artificial Pahadi Nath
Other Lifestyle Jan 20 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें आर्टिफिशियल नथ के डिजाइन
सोने के नथ को भूल जाइए! आर्टिफिशियल पहाड़ी नथ के डिजाइन देखें। सस्ते दामों में ऑनलाइन आर्टिफिशियल पहाड़ी नथ खरीदें और ठाठ से पहनें। आर्टिफिशिल पहाड़ी नथ के डिजाइन एक से बढ़ के एक।
Image credits: Pinterest
Hindi
मोती एंड स्टोन वाली पहाड़ी नथ
पहाड़नों की असली खूबसूरती की बात करें तो, उनके गहनों की होती है, उन सभी में खास पहाड़ी नथ जिसे वो 10-20 ग्राम वजन में बनवाती हैं। आप भी इसे आर्टिफिशियल खरीद पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
नग-मोती जड़ाऊ पहाड़ी नथ
हैवी पहाड़ी नथ पसंद है,तो इस तरह के नग, मोती और सोने की पत्तियों वाले बड़े पहाड़ी नथ भी चौड़े और बड़े चहरे पर खूब जचते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मोर डिजाइन पहाड़ीनथ
बात चाहे उत्तरभारतीय नथ की हो या पहाड़ी नथ की, सालों से महिलाएं नथ में मोर डिजाइन जरूर बनवाती हैं। आप भी अपने नथ में इस तरह के मोर बनवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
जड़ाऊ पहाड़ी नथ
मार्केटे के अलावा मीशो, फ्लीपकार्ट और एमेजॉन समेत कई ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म में आप इश तरह के जड़ाऊ आर्टिफिशियल पहाड़ी नथ खरीद सस्ते में खूबसूरती पा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्लेन पहाड़ी नथ
नग-मोती का काम नहीं पसंद तो आप इस तरह के प्लने पहाड़ी नथ भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं। आर्टिफिशियल पहाड़ी नथ की ये डिजाइन आपको ऑनलाइन मिल जाएगी।