Hindi

सिंपल 500 वाली साड़ी भी लगेगी डिजाइनर, जब पहनेंगी cape style blouse

Hindi

केप स्टाइल डिजाइनर ब्लाउज करें ट्राई

वेडिंग सीजन में अगर आप स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करना चाहती हैं, तो सिंपल से स्लीवलेस ब्लाउज के ऊपर इस तरीके का नेट का कर्ट वर्क किया केप अटैच कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन ट्रांसपेरेंट केप

ऑरेंज कलर की शिफॉन साड़ी के साथ हैवी लुक देने के लिए पल्लू प्लीट करने के बाद ऊपर से एक गोल्डन कलर का नेट का ट्रांसपेरेंट केप ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी केप ब्लाउज डिजाइन

नेट की साड़ी के साथ आप हैवी ब्लाउज पेयर करने के लिए इस तरीके का एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ केप स्टाइल ब्लाउज पहन कर एकदम स्टाइलिश दिख सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग केप डिजाइन ब्लाउज

मलाइका का यह लुक विंटर में आपको क्लासी लुक देगा। उन्होंने व्हाइट कलर की प्लेन साड़ी और पर्ल ब्लाउज के ऊपर एक लॉन्ग गले से अटैच करके केप पहना है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैकलेस केप डिजाइन ब्लाउज

अगर आप स्टाइलिश केप स्टाइल ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो फ्रिल स्लीव्स देकर बैक से जिगजैग पैटर्न का बैकलेस ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर केप स्टाइल ब्लाउज

लहंगे या साड़ी के ऊपर एकदम स्टनिंग लुक पाने के लिए आप ऑफ शोल्डर में लूज पैटर्न का केप स्टाइल ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये आपके लुक में चार-चांद लगा देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल केप डिजाइन ब्लाउज

नीता अंबानी की तरह रॉयल लेडी लगने के लिए इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की साड़ी के साथ आप जीरो नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहने और ऊपर से मोतियों का जालदार केप अटैच करें। 

Image credits: Pinterest

हीरा-सोना चांदी हो जाएंगे फेल,जब पहनेंगी Nimrat kaur सी 8 ग्लॉसी साड़ी

दिवाली+छठ में गॉर्जियस लुक अपनाएं, फॉलो करें ये सिंपल स्टाइलिंग टिप्स

Droplets earring के ट्रेंडी डिजाइन इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पर लगेंगे धांसू

ऑफ शोल्डर ब्लाउज में पल्लू लगाने के 7 Hacks, ना सरकेगा ना भद्दा लगेगा