दिवाली+छठ में गॉर्जियस लुक अपनाएं, फॉलो करें ये सिंपल स्टाइलिंग टिप्स
Other Lifestyle Oct 29 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
ट्रेडिशनल ड्रेस में दें ट्विस्ट
इस फेस्टिव सीजन में आप अगर साड़ी, सूट या फिर लहंगा का चुनाव करती हैं। तो उन्हें फ्यूजन टच दें। साड़ी को आप गाउन स्टाइल में पहनें। सूट के दुपट्टे से आप एक्सपेरिमेंट करें।
Image credits: Instagram
Hindi
वर्क वाली औ ग्लॉसी साड़ी चुनें
अगर आप साड़ी चुनती हैं तो फिर लाइट की जगह चमकदार साड़ी चुनें। सीक्वेंस, पर्ल वर्क या फिर साटन की साड़ी दिवाली में काफी सुंदर लगती है।
Image credits: Our own
Hindi
ज्वेलरी के साथ एक्सपेरिमेंट करें
कुंदन, पोल्की या टेंपल ज्वेलरी का चयन करें। ये आपकी ड्रेस के साथ अच्छा लुक देंगे।
Image credits: social media
Hindi
हेयरस्टाइल को स्पेशल बनाएं
दीवाली पर स्टाइलिश हेयरबन या साइड ब्रेड बनाएं। आप गजरे का इस्तेमाल करके इसे और भी खास बना सकते हैं।छठ पूजा के लिए चोटी चुनें ताकि पूजा के दौरान आरामदायक महसूस हो।
Image credits: Facebook
Hindi
मेकअप को नेचुरल रखें
दीवाली के लिए हाइलाइटर, काजल और रेड लिपस्टिक का उपयोग करके एक शाइनी लुक पा सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फुटवियर का ध्यान रखें
दीवाली पर आप हील्स या जरी वर्क वाले फुटवियर पहन सकते हैं। इससे आपका ओवरऑल लुक एन्हांस होगा।छठ के दौरान फ्लैट्स या कोल्हापुरी चप्पलें पहनें ताकि चलने में आसानी रहे।