इस फेस्टिव सीजन में आप अगर साड़ी, सूट या फिर लहंगा का चुनाव करती हैं। तो उन्हें फ्यूजन टच दें। साड़ी को आप गाउन स्टाइल में पहनें। सूट के दुपट्टे से आप एक्सपेरिमेंट करें।
अगर आप साड़ी चुनती हैं तो फिर लाइट की जगह चमकदार साड़ी चुनें। सीक्वेंस, पर्ल वर्क या फिर साटन की साड़ी दिवाली में काफी सुंदर लगती है।
कुंदन, पोल्की या टेंपल ज्वेलरी का चयन करें। ये आपकी ड्रेस के साथ अच्छा लुक देंगे।
दीवाली पर स्टाइलिश हेयरबन या साइड ब्रेड बनाएं। आप गजरे का इस्तेमाल करके इसे और भी खास बना सकते हैं।छठ पूजा के लिए चोटी चुनें ताकि पूजा के दौरान आरामदायक महसूस हो।
दीवाली के लिए हाइलाइटर, काजल और रेड लिपस्टिक का उपयोग करके एक शाइनी लुक पा सकते हैं।
दीवाली पर आप हील्स या जरी वर्क वाले फुटवियर पहन सकते हैं। इससे आपका ओवरऑल लुक एन्हांस होगा।छठ के दौरान फ्लैट्स या कोल्हापुरी चप्पलें पहनें ताकि चलने में आसानी रहे।