Hindi

1.65 लाख का शिमी शिमी करीना कलीदार, 1K में आप बनवाएं Hina Khan का सूट!

Hindi

हिना खान का दिवाली लुक

एकता कपूर की दिवाली पार्टी में सितारों से सजी महफिल में हिना खान भी शामिल हुईं। उन्होंने इस दौरान खूबसूरत अनारकली पहनकर लाइमलाइट चुरा ली। हालांकि इसकी कीमत सबको हैरान कर रही है।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

एथनिक फ्लोरलेंथ सूट

हिना खान अपने शानदार एथनिक फ्लोरलेंथ आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इसे खास दिवाली पार्टी के लिए एक्ट्रेस ने देबयानी एंड कंपनी ब्रांड से चुना था और खूबसूरती से कैरी किया।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

शिमी शिमी करीना कलीदार सूट

हिना के इस ब्राउन सूट का नाम शिमी शिमी करीना कलीदार है जिसकी वेबसाइट पर कीमत 1.65 लाख रुपये है। मल्टी कलर और इंट्रीकेट कढ़ाई से सजा ये सूट त्यौहारी सीजन के लिए बिल्कुल बेस्ट है।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

सेक्विन और जरी का काम

कलीदार कुर्ता में वी-नेकलाइन, फुल आस्तीन और कमर पर कसा हुआ डिजाइन है। इसकी फ्लेयर्ड स्कर्ट में झिलमिलाते सेक्विन, रंगीन पैचवर्क और बॉर्डर लाइन पर सोने की जरी का काम किया गया है।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

हिना खान की एक्सेसरीज

चूड़ीदार पैंट और बेज नेट दुपट्टे के साथ लुक को कम्प्लीमेंट करते हुए हिना खान ने एक्सेसरीज में गोल्ड झुमकी, एक स्टेटमेंट रिंग और डिफरेंट नोजपिंन चुनी है। 

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

चुनें मल्टी शेड वाली सीक्विन साड़ी

आप भी चाहें तो हिना खान की तरह ऐसा सूट बनवा सकती हैं। इसके लिए आपको अपनी 2 मल्टी शेड कलर वाली सीक्विन साड़ी चुननी होगी। जिससे सिर्फ टैलर से कलीदार फ्लोरलेंथ अनारकली कुर्ती बनवाएं।

Image credits: Hina Khan/instagram
Hindi

हिना जैसा मिलता-जुलता लुक

इस अनारकली कुर्ती को बनवाकर अपने सूट कलेक्शन से किसी कंट्रास्ट नेट दुपट्टा और मैंचिंग प्लेन लेगिंग के साथ पेयर करें। इस तरह से 1k के कम बजट में हिना जैसा मिलता-जुलता लुक मिल जाएगा।

Image credits: Hina Khan/instagram

महंगे गहनों की चमक पड़ेगी फीकी! जब पहनेंगी Pearl Work की 7 साड़ियां

कांच की चूड़ियों की बढ़ जाएगी शान, ठाठ से पहनें ये खूबसूरत कंगन

दिवाली में पोटली का स्टाइल स्टेटमेंट! हर कोई बोलेगा – 'ये कहाँ से ली?'

500 रुपए में शानदार पोल्की कंगन जो राजवाड़ी-लाख को देंगे कड़ी टक्कर