Hindi

दिवाली में पोटली का स्टाइल स्टेटमेंट! हर कोई बोलेगा – 'ये कहाँ से ली?'

Hindi

देखें पोटली बैग की लेटेस्ट डिजाइन

दिवाली में स्टाइलिश दिखना है? ये लेटेस्ट पोटली बैग डिजाइन्स देखिए - मिरर वर्क, जरी, मोर डिजाइन, और भी बहुत कुछ! हर कोई पूछेगा, कहाँ से ली?

Image credits: Instagram
Hindi

पोटली विथ लटकन

लटकन वाली ये पर्पल कलर की पोटली बैग बेहद स्टाइलिश और ट्रेडिशनल है, इसे आप सिल्क, बनारसी और कॉटन की साड़ी के साथ कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क पोटली बैग

मिरर वर्क पोटली बैग की ये डिजाइनछोटे-छोटे शीशों से सजी हुई है, जो इसे चमकदार और आकर्षक बनाता है। यह पारंपरिक और फ्यूजन दोनों प्रकार के आउटफिट्स के साथ खूब जंचता है।

Image credits: Instagram
Hindi

जरी वर्क से सजी पोटली बैग

जरी वर्क से सजी पोटली बैग में गोल्डन या सिल्वर धागे का बारीक काम हुआ है, जो इसे शाही लुक दे रहा है और खासतौर पर ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ परफेक्ट लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मोर डिजाइन पोटली बैग

सिल्क फैब्रिक के इस पोटली बैग में मोर बनी हुई है, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रही है, साथ ही इसे ट्रेडिशनल टच दे रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन पोटली बैग

इस गोल्डन पोटली बैग पर मोती और माला का शानदार वर्क हुआ है, जो इसे एलीगेंट और रॉयल लुक रहा है और विशेष अवसरों पर आपके आउटफिट को ग्लैमरस बनाता है।

Image credits: Instagram

500 रुपए में शानदार पोल्की कंगन जो राजवाड़ी-लाख को देंगे कड़ी टक्कर

गालों पर लग गया है ज्यादा हाइलाइटर? इन 5 ट्रिक्स से पाएं परफेक्ट लुक!

Happy Dhanteras 2024: मां लक्ष्मी की मिलेगी कृपा, भेजें बधाई-शुभकामना

धनतेरस पर बीवी को दें ये गोल्ड रिंग डिजाइन, बजट-स्टाइल दोनों में बेस्ट