धनतेरस पर यदि किसी के पास सोने की चेन या कड़े खरीदने का बजट नहीं है, तो वो कम बजट वाली सोने की अंगूठी भी खरीद सकता हैं। इस तरह की अंगूठियां 15 से 20 हजार में मिल जाएंगी।
धनतेरस पर आप हल्की-फुल्की डिजाइनर अंगूठी खरीद सकते हैं। वजन कम होने से इस तरह की अंगूठियां मिडिल क्लास के बजट में एकदम फीट बैठती हैं।
सिम्पल और यूनिक डिजाइन वाली गोल्ड रिंग भी आपके बजट में एकदम फिट बैठेंगी। इस तरह की अंगूठियां 20 हजार के अंदर मिल सकतीं हैं।
धनतेरस पर आप लाइट वेट बेल-बूटी डिजाइन की सोने की अंगूठी भी खरीद सकते हैं। इस डिजाइन की अंगूठी भी कम बजट में मिल सकतीं हैं।
फूल डिजाइन की सोने की रिंग भी आपके कम बजट में आसानी से आ जाएगी। इस डिजाइन की अंगूठी कम वजन और बजट फ्रेंडली होतीं हैं। इसे धनतेरस पर खरीद सकते हैं।
यदि आपको हैवी लुक और बजट फ्रेंडली सोने की अंगूठी खरीदना है तो इस तरह की रिंग ज्वैलरी शॉप्स पर मिल रही हैं। हैवी लुक में कई डिजाइन्स की अंगूठियां अवेलेबल हैं।
पान शेप की सोने की अंगूठी आपके बजट के हिसाब से ज्वैलरी शॉप्स पर अवेलेबल हैं। इस तरह की डिजाइन की अंगूठी तकरीबन 15-20 हजार के बीच मिल सकतीं हैं।
धनतेरस पर लाइट वेट वाली जालीदार डिजाइन की गोल्ड रिंग भी खरीद सकते हैं। इस तरह की डिजाइन वाली अंगूठियां आपके बजट के लिए एकदम परफेक्ट रहेंगी।
अगर इस धनतेरस पर आप मीनाकारी डिजाइन की गोल्ड रिंग खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इसके लिए अच्छे ऑप्शन्स हैं। इस तरह की रिंग आपके बजट में मिल सकतीं हैं।