Hindi

धनतेरस पर बीवी को दें ये गोल्ड रिंग डिजाइन, बजट-स्टाइल दोनों में बेस्ट

Hindi

कम बजट में लें गोल्ड रिंग

धनतेरस पर यदि किसी के पास सोने की चेन या कड़े खरीदने का बजट नहीं है, तो वो कम बजट वाली सोने की अंगूठी भी खरीद सकता हैं। इस तरह की अंगूठियां 15 से 20 हजार में मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

1. हल्की-फुल्की गोल्ड रिंग

धनतेरस पर आप हल्की-फुल्की डिजाइनर अंगूठी खरीद सकते हैं। वजन कम होने से इस तरह की अंगूठियां मिडिल क्लास के बजट में एकदम फीट बैठती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

2. सिम्पल-यूनिक डिजाइन गोल्ड रिंग

सिम्पल और यूनिक डिजाइन वाली गोल्ड रिंग भी आपके बजट में एकदम फिट बैठेंगी। इस तरह की अंगूठियां 20 हजार के अंदर मिल सकतीं हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. बेल-बूटी डिजाइन की गोल्ड रिंग

धनतेरस पर आप लाइट वेट बेल-बूटी डिजाइन की सोने की अंगूठी भी खरीद सकते हैं। इस डिजाइन की अंगूठी भी कम बजट में मिल सकतीं हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. फूल डिजाइन गोल्ड रिंग

फूल डिजाइन की सोने की रिंग भी आपके कम बजट में आसानी से आ जाएगी। इस डिजाइन की अंगूठी कम वजन और बजट फ्रेंडली होतीं हैं। इसे धनतेरस पर खरीद सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

5. हैवी लुक पर बजट फ्रेंडली रिंग

यदि आपको हैवी लुक और बजट फ्रेंडली सोने की अंगूठी खरीदना है तो इस तरह की रिंग ज्वैलरी शॉप्स पर मिल रही हैं। हैवी लुक में कई डिजाइन्स की अंगूठियां अवेलेबल हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. पान शेप की गोल्ड रिंग

पान शेप की सोने की अंगूठी आपके बजट के हिसाब से ज्वैलरी शॉप्स पर अवेलेबल हैं। इस तरह की डिजाइन की अंगूठी तकरीबन 15-20 हजार के बीच मिल सकतीं हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7.जालीदार डिजाइन की गोल्ड रिंग

धनतेरस पर लाइट वेट वाली जालीदार डिजाइन की गोल्ड रिंग भी खरीद सकते हैं। इस तरह की डिजाइन वाली अंगूठियां आपके बजट के लिए एकदम परफेक्ट रहेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

8. मीनाकारी डिजाइन की गोल्ड रिंग

अगर इस धनतेरस पर आप मीनाकारी डिजाइन की गोल्ड रिंग खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इसके लिए अच्छे ऑप्शन्स हैं। इस तरह की रिंग आपके बजट में मिल सकतीं हैं।

Image credits: pinterest

बालों से झलकेगी नजाकत, दिवाली पर बनाएं 6 Easy Hair Style

अलग से चमकेगी बिटिया रानी, 'य' से रखें लाडली के लिए यूनिक नाम

फूली-फूली नहीं लगेगी कांजीवरम साड़ी, स्लीक+ग्रेसफुल दिखाएंगे 7 Hacks

लक्ष्मीपूजा पर चमकें पैठणी की रौनक से! साड़ी चुनने के खास Tips