गालों पर लग गया है ज्यादा हाइलाइटर? इन 5 ट्रिक्स से पाएं परफेक्ट लुक!
Hindi

गालों पर लग गया है ज्यादा हाइलाइटर? इन 5 ट्रिक्स से पाएं परफेक्ट लुक!

स्पंज या ब्लेंडिंग ब्रश से ब्लेंड करें
Hindi

स्पंज या ब्लेंडिंग ब्रश से ब्लेंड करें

मेकअप स्पंज या ब्लेंडिंग ब्रश का इस्तेमाल करके हाइलाइटर को अच्छे से ब्लेंड करें। इससे हाइलाइटर की मात्रा कम दिखेगी और स्किन पर नैचुरल लुक आएगा।

Image credits: Pinterest
फेस पाउडर का इस्तेमाल करें
Hindi

फेस पाउडर का इस्तेमाल करें

गालों पर हल्का सा ट्रांसलूसेंट या कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। इससे हाइलाइटर की ज्यादा चमक कम हो जाएगी और स्किन पर नैचुरल ग्लो आएगा।

Image credits: Pinterest
फेस मिस्ट स्प्रे करें
Hindi

फेस मिस्ट स्प्रे करें

गालों पर हल्का सा फेस मिस्ट स्प्रे करें और फिर हल्के हाथों से टैप करें। इससे हाइलाइटर की चमक कम हो जाएगी और मेकअप लंबे समय तक फ्रेश लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

फाउंडेशन का हल्का टच दें

अपनी त्वचा की टोन से मैच करता हुआ थोड़ा सा फाउंडेशन हाइलाइटर के ऊपर लगाएं और अच्छे से ब्लेंड करें। इससे चमक भी कम होगी और स्किन फ्लॉलेस दिखेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

साफ फिंगर से हल्का टैप करें

अपनी उंगलियों से हल्के हाथों से हाइलाइटर वाले एरिया पर टैप करें। यह एक्स्ट्रा हाइलाइटर को सोख लेगा और गालों पर नैचुरल ग्लो देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लश से टोन डाउन करें

अपनी त्वचा की टोन से मैच करता हुआ ब्लश लेकर हाइलाइटर के ऊपर हल्का सा लगाएं। इससे हाइलाइटर की चमक ब्लश में मिल जाएगी और एक सॉफ्ट, नैचुरल लुक बनेगा।

Image credits: Pinterest

Happy Dhanteras 2024: मां लक्ष्मी की मिलेगी कृपा, भेजें बधाई-शुभकामना

धनतेरस पर बीवी को दें ये गोल्ड रिंग डिजाइन, बजट-स्टाइल दोनों में बेस्ट

बालों से झलकेगी नजाकत, दिवाली पर बनाएं 6 Easy Hair Style

अलग से चमकेगी बिटिया रानी, 'य' से रखें लाडली के लिए यूनिक नाम