500 रुपए में शानदार पोल्की कंगन, जो राजवाड़ी-लाख को देंगे कड़ी टक्कर
Other Lifestyle Oct 28 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
पोल्की कंगन डिजाइन
राजवाड़ी से लेकर लाख कंगन के हर किसी के पास होते हैं लेकिन जूलरी के साथ समय-समय पर एक्सपेरिमेंट करते रहना चाहिए ताकि स्टाइल खुलकर आये। यहां देखे पोल्की बैंगल्स के नये डिजाइन।
Image credits: Pinterest
Hindi
अनकट पोल्की बैंगल्स
अनकट पोल्की बैंगल्स डबल लेयर पर आते हैं। अगर आप कुछ डिफरेंट पहनना चाह रही हैं तो इसे चुनें। इसे आप किसी भी कंट्रास्ट सिंपल साड़ी के साथ स्टाइल कर सुंदर दिखेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
अनकट पोल्की बैंगल्स
स्टोन वर्क पसंद हैं तो व्हाइट जड़ाऊ वर्क पर तैयार से कंगन वॉर्डरोब में शामिल करें। जो महिलाएं सिंपल लुक पसंद करती हैं वह केवल इस कंगन से काम चला सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टोन पोल्की बैंगल्स
छोटे-छोटे कुंदन और स्टोन वर्क पर ये पोल्की बैंगल्स मिनिमल लुक के लिए बेस्ट है। बाजार में 300 रुपए में ऐसे कंगन मिल जाएंगे। जिसे आप चूड़ी सेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कांच वर्क पोल्की नेकलेस
कांच कंगन कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते हैं। कुछ डिफरेंट लुक चाहिए तो मल्टीकलर में इसे स्टाइल कर सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन 500 रुपए तक इस कड़े की कई शानदार वैरायटी मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल पोल्की बैंगल्स
फ्लोरल वर्क खूब चलन में है। अगर आप सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो इसे स्टाइल कर सकती हैं। मेटल-ब्रास मैेटरियल पर इस कंगन की कई वैरायटियां आपको मिल जाएंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी पोल्की बैंगल्स
जालीदार कंगन पर तैयार ये हैवी पोल्की नेकलेस शानदार लुक दे रहे हैं। एडजेस्टबल स्टाइल से लेकर मिनिमल लुक तक ये आपको मिल जाएंगे।