कांच की चूड़ियों की बढ़ जाएगी शान, ठाठ से पहनें ये खूबसूरत कंगन
Other Lifestyle Oct 28 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
कांच की चूड़ियों के लिए खूबसूरत कंगन
Image credits: Pinterest
Hindi
गजरा कंगन
कांच की चूड़ियों की चमक और शान दोनों ही इस खूबसूरत गजरा बैंगल के साथ बढ़ जाएगी। किसी भी रंग की कांच की चूड़ियों के साथ आप इस गजरा बैंगल को कैरी कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पहनें पोलकी कंगन
लाल, हरी और पीली कांच की चूड़ियों के साथ इस तरह के पोलकी वाले कंगन खूब जचते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल वर्क कंगन
कांच की चूड़ियों का रंग चाहे कोई भी हो साथ में इस तरह के सपेद मोतियों वाले कंगन पहन लें, तो हाथों की खूबसूरती कई गुना तक बढ़ जाती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पहनें कांच के कंगन
कांच की चूड़ियों के साथ-साथ कांच के कंगन की खूबसूरती की बात ही कुछ और है। कांच की हरी, लाल और पीली चूड़ियों के साथ इस तरह के हैवी वर्क वाले कंगन इसकी खूबसूरती को बढ़ा देंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
पहनें गोल्ड के कंगन
ये तो स्वाभाविक है कि गोल्ड के कंगन हर कोई नहीं पहन सकता है, ऐसे में आपको बता दें कि मार्केट में ऐसे वेनटेक्स के मैटल कंगन मिलते हैं जो कांच की चूड़ियों के साथ खूब सुंदर लगते हैं।