Hindi

कांच की चूड़ियों की बढ़ जाएगी शान, ठाठ से पहनें ये खूबसूरत कंगन

Hindi

कांच की चूड़ियों के लिए खूबसूरत कंगन

Image credits: Pinterest
Hindi

गजरा कंगन

कांच की चूड़ियों की चमक और शान दोनों ही इस खूबसूरत गजरा बैंगल के साथ बढ़ जाएगी। किसी भी रंग की कांच की चूड़ियों के साथ आप इस गजरा बैंगल को कैरी कर सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पहनें पोलकी कंगन

लाल, हरी और पीली कांच की चूड़ियों के साथ इस तरह के पोलकी वाले कंगन खूब जचते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क कंगन

कांच की चूड़ियों का रंग चाहे कोई भी हो साथ में इस तरह के सपेद मोतियों वाले कंगन पहन लें, तो हाथों की खूबसूरती कई गुना तक बढ़ जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पहनें कांच के कंगन

कांच की चूड़ियों के साथ-साथ कांच के कंगन की खूबसूरती की बात ही कुछ और है। कांच की हरी, लाल और पीली चूड़ियों के साथ इस तरह के हैवी वर्क वाले कंगन इसकी खूबसूरती को बढ़ा देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

पहनें गोल्ड के कंगन

ये तो स्वाभाविक है कि गोल्ड के कंगन हर कोई नहीं पहन सकता है, ऐसे में आपको बता दें कि मार्केट में ऐसे वेनटेक्स के मैटल कंगन मिलते हैं जो कांच की चूड़ियों के साथ खूब सुंदर लगते हैं।

Image credits: Pinterest

दिवाली में पोटली का स्टाइल स्टेटमेंट! हर कोई बोलेगा – 'ये कहाँ से ली?'

500 रुपए में शानदार पोल्की कंगन जो राजवाड़ी-लाख को देंगे कड़ी टक्कर

गालों पर लग गया है ज्यादा हाइलाइटर? इन 5 ट्रिक्स से पाएं परफेक्ट लुक!

Happy Dhanteras 2024: मां लक्ष्मी की मिलेगी कृपा, भेजें बधाई-शुभकामना