Hindi

महंगे गहनों की चमक पड़ेगी फीकी! जब पहनेंगी Pearl Work की 7 साड़ियां

Hindi

पर्ल से सजी व्हाइट साड़ी

पर्ल की लाइन से सजी सोहा अली खान सी साड़ी आप इस दिवाली पहन सकती हैं। साड़ी का खास अट्रेक्शन उस पर किया गया बड़े सफेद मोती का वर्क है। साथ में पर्ल वाला ब्लाउज भी पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

कुंदन-पर्ल वर्क साड़ी

आपको मार्केट में कलरफुल पर्ल वर्क वाली लेटेस्ट डिजाइन की साड़ियां मिल जाएंगी। साड़ियों में पर्ल के साथ ही कुंदन का काम साड़ी को हैवी लुक दे रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रांसपरेंट पर्ल साड़ी

प्लीटेड लुक वाली पर्ल साड़ी में लाइट कुंदन वर्क किया गया है। साथ में मोती की माला और डीप प्लंजिंक नेकलाइन ब्लाउज पेयर करें।  

Image credits: instagram
Hindi

रोज पिंक पर्ल साड़ी

कुछ साड़ियों के बॉर्डर में भी मोतियों से सजा बॉर्डर दिया होता है। आपको ऐसी साड़ियां आसानी से ऑनलाइन 1500 रु की कीमत में मिल जाएंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

मजेंटा पिंक साड़ी में पर्ल वर्क

मजेंटा पिंक कलर की साड़ी त्योहारों में खूब चमकती हैं। आप साथ में हॉल्टर नेक ब्लाउज संग ऐसी साड़ियां पहन सज सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी पर्ल साड़ी

अगर आपको पर्ल का हैवी वर्क चाहिए तो भी आप कलरफुल से लेकर आइवरी साड़ी तक में डिजाइन पसंद कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

नेट पर्ल साड़ी

बेज कलर की साड़ी अगर दिवाली में पहनने वाली हैं तो हल्का पर्ल वर्क बहुत खूबसूरत दिखेगा। आपको नेट से लेकर ऑर्गेंजा साड़ियों में पर्ल वर्क मिल जाएगा। 

Image credits: pinterest

कांच की चूड़ियों की बढ़ जाएगी शान, ठाठ से पहनें ये खूबसूरत कंगन

दिवाली में पोटली का स्टाइल स्टेटमेंट! हर कोई बोलेगा – 'ये कहाँ से ली?'

500 रुपए में शानदार पोल्की कंगन जो राजवाड़ी-लाख को देंगे कड़ी टक्कर

गालों पर लग गया है ज्यादा हाइलाइटर? इन 5 ट्रिक्स से पाएं परफेक्ट लुक!