Hindi

बड़ जाएगी ब्लाउज की खूबसूरती, साड़ी लहंगा-संग पहनें Layered Necklace!

Hindi

लेयर्ड नेकलेस की लेटेस्ट डिजाइन

साड़ी या लहंगे के साथ लेयर्ड नेकलेस पहनकर अपने ब्लाउज की खूबसूरती में चार चांद लगाएं। कुंदन, पोल्की, एमराल्ड और अन्य कई डिज़ाइन में उपलब्ध ये नेकलेस आपको रॉयल लुक देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड प्लेटेड रेड ओनेक्स लेयर्ड नेकलेस

यह एक खूबसूरत और आकर्षक आभूषण है, इस नेकलेस में गोल्ड प्लेटिंग की फिनिश और रेड ओनेक्स स्टोन का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे बेहद खास बनाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन लेयर्ड नेकलेस

कुंदन और हरे मोतियों के इस्तेमाल से इस खूबसूरत लेयर्ड नेकलेस को तैयार किया गया है। रॉयल और एथनिक लुक देने वाले इस खूबसूरत कुंदन लेयर्ड नेकलेस को शादी और त्योहारों में पहन सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एंब्राल्ड लेयर्ड नेकलेस डिजाइन

इस नेकलेस में हरे रंग के एमराल्ड स्टोन्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे एक क्लासी और एलिगेंट लुक देते हैं। ये नेकलेस मॉडर्न और पारंपरिक दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ सूट करता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पोल्की लेयर्ड नेकलेस

पोल्की ज्वेलरी अनकट डायमंड्स से बनाई जाती है। लेयर्ड पैटर्न की ये नेकलेस दुल्हन के लिए या खास अवसरों पर पहनने के लिए परफेक्ट डिजाइन है जो ब्राइड को रिच और रॉयल लुक देगा।

Image credits: Vogue
Hindi

AD लेयर्ड नेकलेस डिजाइन

अमेरिकन डायमंड्स के साथ तैयार किया गया यह नेकलेस ग्लैमरस और शाइनी लुक देता है। इसे वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ पेयर किया जा सकता है।  

Image credits: Pinterest

महंगी चांदी की पायल क्यों लेना, जब सस्ते में मिलेंगे Artificial Anklet

शरारा सूट के साथ करें ये 5 हेयरस्टाइल, मिलेगी हुस्न परी वाली खूबसूरती

सस्ते में चाहिए महंगा लुक, तो पहनें Ajrakh Kurti के लेटेस्ट डिजाइन

ट्रेडिशनल में जोड़े मॉर्डन टच, कड़ा छोड़ पहनें ऐसी Gold चूड़ी !