Hindi

ट्रेडिशनल में जोड़े मॉर्डन टच, कड़ा छोड़ पहनें ऐसी Gold चूड़ी !

Hindi

सोने के कड़ा डिजाइन

सोने के कंगन लगभग हर महिला के पास होते हैं। हालांक कई बार ये बहुत ज्यादा भारी होते हैं और इन्हें रोज में नहीं पहना जा सकता। ऐसे में 3 ग्राम में बनीं ये पतली गोल्ड चूड़ी देखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड चूड़ी डिजाइन

नग वर्क पर ये रोज गोल्ड कंगन बजट के साथ लुक में फिट बैठेंगे। आजकल महिलाओं को मॉर्डन ज्वेलरी खूब पसंद आ रही है। ऑफिस जाती हैं को हाथों को इन कंगनों से सजाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड कड़ा डिजाइन

पत्ती डिजाइन पर तैयार ये कड़े एडजस्टेबल पैर्टन के साथ आते हैं। आप इनका इस्तेमाल ब्रेसलेट की तरह भी कर सकती हैं। ज्वेलरी शॉप पर इसकी भारी रेजं बजट के हिसाब से मिल जायेगी।

Image credits: social media
Hindi

महिलाओं के लिए सोने के कंगन

हल्का लेकिन भड़कीला पहनना है तो लटकन के साथ आने वाले ये सोने कंगन जरूर देखें। ये बहुत खूबसूरत लुक देते हैं। इन्हें वियर करने के बाद आपको चूड़ी की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: social media
Hindi

2 ग्राम के गोल्ड कंगन

क्रिस-क्रॉस डिजाइन अक्सर महिलाओं की फेवरेट रहती है। ट्रेडिशन पैर्टन पर थोड़ा सा मॉर्डन टच जोड़ते हुए आप नग वर्क या फिर मोती लगवा सकती हैं। ये बहुत डिसेंट लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिक्का वर्क गोल्ड कंगन

सिक्का डिजाइन पर गोल्ड कंगन मराठी ट्रेडिशन में खूब पसंद किये जाते हैं। आप ज्यादा चूड़ी-कंगन नहीं पहनती हैं तो वक्त आ गया है, इसे ज्वेलरी कलेक्शन में शामिल किया जाये। 

Image credits: instagram
Hindi

हाथी वर्क गोल्ड कंगन

बजट अच्छा है तो हाथी वर्क पर ऐसी प्लेन गोल्ड बैंगल्स खरीद सकती हैं। आजकल इन्हें फैशन ट्रेंड का नाम दिया जा रहा है। ऐसे कंगन डेली वियर तो नहीं पर पार्टी के लिए बेस्ट रहते हैं। 

Image credits: instagram

महफिल में दिखेंगी रॉयल क्वीन! चुनें कंगना रनौत सी 7 एंब्रॉयडरी साड़ी

सिंपल+ स्टाइल का कॉम्बो ! देखें करिश्मा कपूर की 8 Hairstyles

ढाई तोले के कंगन लगेंगे जरा फीके! चुनें 7 Gold प्लेटेड हैंड कफ

पुराने कपड़े दान करने से पहले जरूर जानें ये बातें, वरना खो देंगे...