इमरजेंसी फिल्म प्रमोशन के दौरान कंगना रनौत पिंक नेट एंब्रॉयडरी साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं। साथ में हैवी वर्क वाला पर्पल ब्लाउज एक्ट्रेस को क्वीन लुक दे रहा है।
Image credits: our own
Hindi
गोटापट्टी पिंक साड़ी
कंगना रनौत की पिंक गोटा पट्टी वाले साड़ी लुक को आप किसी भी शादी फंक्शन में रीक्रिएट कर सकती हैं। साड़ी में हल्का एंब्रॉयडरी वर्क इसे स्टनिंग लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
पीच कलर ऑर्गेंजा मिरर साड़ी
ऑर्गेंजा साड़ियां दिखने में हल्की होती हैं और इनमें खास तरह की चमक होती है। आप ऑर्गेंजा साड़ियों के बॉर्डर में मिरर वर्क चुनें अपने मुखड़े को खिला सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टीकलर एंब्रॉयडरी साड़ी
मल्टी कलर साड़ी में पिंक, व्हाइट और ऑरेंज कलर का इस्तेमाल किया गया है। जरी के साथ ही सीक्वेन वर्क से सजी साड़ी गोरी लड़कियों पर खूब फबेगी।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन एंब्रॉयडरी साड़ी
कंगना की गोल्डन जरी साड़ी का बॉर्डर बेहद खास है। स्टोन और सीक्वेन से सजे बॉर्डर के कारण गोल्डन साड़ी का लुक काफी हैवी लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
पहनें नेट की एंब्रॉयडरी साड़ी
फैंसी लुक के लिए हल्के फैब्रिक जैसे कि नेट या फिर ऑर्गेंजा साड़ियों में हैवी वर्क चुनें। साथ में डिजाइनर ब्लाउज आपकी रंगत में चार चांद लगा देगा।