सिंपल+ स्टाइल का कॉम्बो ! देखें करिश्मा कपूर की 8 Hairstyles
Other Lifestyle Jan 16 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
करिश्मा कपूर हेयर स्टाइल
जब बात फैशन और स्टाइल की आती है तो करिश्मा कपूर आज के जमाने की हसीनाओं को मात देती हैं। उन्हें देखकर कोई कही नहीं सकता कि वह दो बच्चों की मां है। ऐसे में हम उनकी हेयर स्टाइल देखें।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल ओपन हेयर स्टाइल
वेस्टर्न ड्रेस के साथ खुले बालों वाली हेयर स्टाइल ज्यादा खिलती है। लोलो ने वन साइड बालों को वेवी रखते हुए ओपन छोड़ा है। जबकि दूसरी पिन लगाई हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्रेड विद ओपन हेयर
ज्यादा वक्त नहीं है तो सूट-साड़ी के साथ ब्रेड बनाएं। सबसे पहले बालों के दोनों साइड से थोड़े हेयर निकालकर ब्रेड बनाएं और पीछे छोड़ दें। बाकि बचे बाले स्ट्रेट या कर्ल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जूड़े के साथ माथा पट्टी
साड़ी के साथ जूड़ा हेयर स्टाइल काफी प्यारा लगता है। आप रोलर की हेल्प से लो बनाएं। इसे ग्रेसफुल दिखाने के लिए हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमार करें। साथ में माथपट्टी लगाना न भूलें।
Image credits: instagram
Hindi
स्लीक पोनी टेल
ज्यादतर महिलाओं को लगता है पोनी टेल शानदार लुक नहीं देती लेकिन पार्टी में मॉर्डन दिखना है तो लोलो सी स्लीक पोनी चुने। इसे बनाने के लिए बालों को स्ट्रेट करना पड़ेगा।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल ब्रेड हेयर स्टाइल
ज्यादा बड़े बाल नहीं है तो टेंशन लेने की जरूर नहीं है। आप लेस के साथ सिंपल ब्रेड बना लें। ये बहुत ज्यादा गॉर्जियस लगती है और इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है।
Image credits: instagram
Hindi
लो जूड़ा हेयर स्टाइल
बनारसी-सिल्क साड़ी संग लो जूड़ा का कोई जवाब नहीं है। ये बहुत स्टनिंग लुक देता है। आप ट्रेडिशनल लुक में कहर ढाहना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।