Hindi

सिंपल+ स्टाइल का कॉम्बो ! देखें करिश्मा कपूर की 8 Hairstyles

Hindi

करिश्मा कपूर हेयर स्टाइल

जब बात फैशन और स्टाइल की आती है तो करिश्मा कपूर आज के जमाने की हसीनाओं को मात देती हैं। उन्हें देखकर कोई कही नहीं सकता कि वह दो बच्चों की मां है। ऐसे में हम उनकी हेयर स्टाइल देखें।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल ओपन हेयर स्टाइल

वेस्टर्न ड्रेस के साथ खुले बालों वाली हेयर स्टाइल ज्यादा खिलती है। लोलो ने वन साइड बालों को वेवी रखते हुए ओपन छोड़ा है। जबकि दूसरी पिन लगाई हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेड विद ओपन हेयर

ज्यादा वक्त नहीं है तो सूट-साड़ी के साथ ब्रेड बनाएं। सबसे पहले बालों के दोनों साइड से थोड़े हेयर निकालकर ब्रेड बनाएं और पीछे छोड़ दें। बाकि बचे बाले स्ट्रेट या कर्ल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

जूड़े के साथ माथा पट्टी

साड़ी के साथ जूड़ा हेयर स्टाइल काफी प्यारा लगता है। आप रोलर की हेल्प से लो बनाएं। इसे ग्रेसफुल दिखाने के लिए हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमार करें। साथ में माथपट्टी लगाना न भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीक पोनी टेल

ज्यादतर महिलाओं को लगता है पोनी टेल शानदार लुक नहीं देती लेकिन पार्टी में मॉर्डन दिखना है तो लोलो सी स्लीक पोनी चुने। इसे बनाने के लिए बालों को स्ट्रेट करना पड़ेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल ब्रेड हेयर स्टाइल

ज्यादा बड़े बाल नहीं है तो टेंशन लेने की जरूर नहीं है। आप लेस के साथ सिंपल ब्रेड बना लें। ये बहुत ज्यादा गॉर्जियस लगती है और इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

लो जूड़ा हेयर स्टाइल

बनारसी-सिल्क साड़ी संग लो जूड़ा का कोई जवाब नहीं है। ये बहुत स्टनिंग लुक देता है। आप ट्रेडिशनल लुक में कहर ढाहना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram

ढाई तोले के कंगन लगेंगे जरा फीके! चुनें 7 Gold प्लेटेड हैंड कफ

पुराने कपड़े दान करने से पहले जरूर जानें ये बातें, वरना खो देंगे...

सिंपल से लेकर खास ओकेजन तक, परफेक्ट है करीना कपूर के ये 8 सलवार सूट

पुरानी प्लास्टिक चम्मचों को फेंके ना, Reuse कर बनाएं क्रिएटिव क्राफ्ट