क्या आप भी करते हैं पुराने कपड़े करते हैं दान, तो जान लें ये बातें
Other Lifestyle Jan 16 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:unsplash
Hindi
पुराने कपड़े दान करने से पहले जानें जरूरी बातें
क्या आप अपने कपड़े दान में देते हैं, तो एक बार आपको कुछ बातों को जरूर जान लेना चाहिए।
Image credits: unsplash
Hindi
पुराने कपड़े दान करने से पहले जानें जरूरी बातें
दान देना बेहद पुण्य का काम है, हमें बेसहारा और दुखिया को उनके जरूर की चीजें दान करना भी चाहिए, लेकिन वास्तु के अनुसार कुछ नियमों का पलान भी करना जरूरी है।
Image credits: unsplash
Hindi
पुराने कपड़े दान करने से पहले जानें जरूरी बातें
कपड़े दान करने से पहले छोटा सा उपाय कर लें, तो जीवन में परेशानियां नहीं आएगी। माना जाता है कि पहने कपड़े दान करने से आपकी शक्तियां दूसरे में चली जाती है।
Image credits: unsplash
Hindi
पुराने कपड़े दान करने से पहले जानें जरूरी बातें
अपने पहने कपड़ों को दान करने के लिए तुरंत उतार कर न दें। उसे धोन कर ही दान करें।
Image credits: unsplash
Hindi
पुराने कपड़े दान करने से पहले जानें जरूरी बातें
कपड़ों को गर्म पानी में नमक डालकर धोकर ही किसी को दान में। ऐसा करने से आपके ऊपर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।