Hindi

सिंपल से लेकर खास ओकेजन तक, परफेक्ट है करीना कपूर के ये 8 सलवार सूट

Hindi

क्लासिक रेड एंड गोल्डन सूट डिजाइन

करीना कपूर रेड कलर के सूट में काफी गॉर्जियस लग रही हैं। सूट और दुपट्टे पर गोल्डन जरी का काम किया गया है। इस तरह का हैवी सूट आप वेडिंग के रस्मों में पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लाइट ग्रीन सिल्क सूट

लाइट ग्रीन सिल्क सूट में करीना कपूर सोबर लुक दे रही हैं। हल्का ग्लॉसी वाले इस सूट को आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। इसके साथ आप हल्का या हैवी दोनों ही लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन व्हाइट सलवार सूट

गर्मियों के लिए करीना के कॉटन सूट कलेक्शन में हल्के रंग और सिंपल डिज़ाइंस देखने को मिलते हैं। ये स्टाइल कम्फर्ट और फैशन का परफेक्ट मिक्स है।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट गोल्डन सिल्क सूट

हल्का गोल्डन  सूट करीना की वॉर्डरोब का अहम हिस्सा हैं। हल्के फैब्रिक और स्ट्रेट कट डिज़ाइन उन्हें एलिगेंट लुक देते हैं। इस सूट में रेड टच दिया गया है जो और भी इसे सुंदर बना रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

मैरुन सूट विद जरी वर्क

करीना कपूर का यह सूट लुक रोजमर्रा की जिंदगी के लिए एकदम सही है।मैरुन सूट के नेकलाइन और बॉर्डर पर जरी का काम किया गया है। इसके साथ नेकलाउन को भी छोटा रखा गया है।

Image credits: social media
Hindi

पिंक शेड्स में स्ट्रेट कट सूट

पिंक  सूट में करीना बहुत ही प्यारी लग रही हैं।हल्के फैब्रिक और स्ट्रेट कट डिज़ाइन उन्हें एलिगेंट लुक देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल व्हाइट अनारकली सूट

अगर आपको सिंपल लेकिन सोबर लुक चाहिए तो करीना के इस सूट डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। व्हाइट कलर के सूट के साथ आप रेड लिपस्टिक और ब्लैक चश्मा जरूर जोड़ें।

Image credits: Instagram

पुरानी प्लास्टिक चम्मचों को फेंके ना, Reuse कर बनाएं क्रिएटिव क्राफ्ट

महफिल में बेबो सी स्टाइल ! पहनें Kareena Kapoor से Blouse Design

झरोखे से झांक कर देखेंगे नवाब जी! चुनें Sara Ali Khan से 7 Blouse

महाकुंभ 2025 के 9 अनोखे बाबा: IITian साधु से लेकर लिलपुट तक