महफिल में बेबो सी स्टाइल ! पहनें Kareena Kapoor से Blouse Design
Hindi

महफिल में बेबो सी स्टाइल ! पहनें Kareena Kapoor से Blouse Design

करीना कपूर ब्लाउज डिजाइन
Hindi

करीना कपूर ब्लाउज डिजाइन

करीना कपूर के फैशन के आगे अच्छी-अच्छी हीरोइन मात खाती हैं। आप भी पार्टी में बिल्कुल कातिल हसीना लगना चाहती हैं तो बेबो का वॉर्डरोब कलेक्शन देख सकती हैं। 

Image credits: instagram
जैकेट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

जैकेट ब्लाउज डिजाइन

बोल्ड लुक देते हुए करीना कपूर ने जैकेट ब्लाउज कैरी किया है। आप साड़ी-स्कर्ट या फिर लहंगे के साथ इसे ऑप्शन बना सकती हैं। ये फैशनेबल लगने के साथ शानदार लुक देते हैं। 

Image credits: instagram
मोती वर्क ब्लाउज डिजाइन
Hindi

मोती वर्क ब्लाउज डिजाइन

नेट साड़ी हो या फिर साटन। मोती वर्क ब्लाउज हमेशा डिमांड में रहते हैं। आप भी करीना के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती है। पर्ल वर्क पर रेडीमेड ब्लाउज 500 रु तक मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

पान शेप पर करीना कपूर ने ग्रीन-रेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है। जो बहुत शानदार लुक दे रही है। आप ऐसा लहंगा के अलावा कंट्रास्ट साड़ी संग भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

लहंगे के साथ बोल्ड लुक काफी भाता है। करीना कपूर ने ब्रॉड शोल्डर पर डीप नेक ब्लाउज स्टाइल किया है। घर में शादी है तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। साथ में हैवी चोकर प्यारा लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लाउज बैक डिजाइन

साड़ी-लहंगा हैवी तो ब्लाउज बिल्कुल मिनिमल रखना चाहिए ताकि लुक खिलकर आ सके। करीना ने बटर शेप में बैक डिजाइन चुनी। जहां लटकन वाली पट्टी लगी है। ये रिवीलिंग न होकर भी सेसी लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन यंग गर्ल्स का फेवरेट है। आप एथनिक लुक में मॉर्डन तड़का लगाना चाहती हैं तो करीना सा ब्लाउज पहनें। ये ब्रेस्ट को परपेक्ट शेप देने के साथ ग्लैमरस बनाते हैं। 

Image credits: instagram

झरोखे से झांक कर देखेंगे नवाब जी! चुनें Sara Ali Khan से 7 Blouse

महाकुंभ 2025 के 9 अनोखे बाबा: IITian साधु से लेकर लिलपुट तक

करीना कपूर की 7 साड़ी डिज़ाइंस: परंपरा और बोल्डनेस का परफेक्ट फ्यूजन

नवाबी दिखेगा अंदाज, पहनें Sara Ali Khan से 8 क्लासी लहंगे