करीना कपूर के फैशन के आगे अच्छी-अच्छी हीरोइन मात खाती हैं। आप भी पार्टी में बिल्कुल कातिल हसीना लगना चाहती हैं तो बेबो का वॉर्डरोब कलेक्शन देख सकती हैं।
बोल्ड लुक देते हुए करीना कपूर ने जैकेट ब्लाउज कैरी किया है। आप साड़ी-स्कर्ट या फिर लहंगे के साथ इसे ऑप्शन बना सकती हैं। ये फैशनेबल लगने के साथ शानदार लुक देते हैं।
नेट साड़ी हो या फिर साटन। मोती वर्क ब्लाउज हमेशा डिमांड में रहते हैं। आप भी करीना के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती है। पर्ल वर्क पर रेडीमेड ब्लाउज 500 रु तक मिल जायेंगे।
पान शेप पर करीना कपूर ने ग्रीन-रेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है। जो बहुत शानदार लुक दे रही है। आप ऐसा लहंगा के अलावा कंट्रास्ट साड़ी संग भी कैरी कर सकती हैं।
लहंगे के साथ बोल्ड लुक काफी भाता है। करीना कपूर ने ब्रॉड शोल्डर पर डीप नेक ब्लाउज स्टाइल किया है। घर में शादी है तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। साथ में हैवी चोकर प्यारा लगेगा।
साड़ी-लहंगा हैवी तो ब्लाउज बिल्कुल मिनिमल रखना चाहिए ताकि लुक खिलकर आ सके। करीना ने बटर शेप में बैक डिजाइन चुनी। जहां लटकन वाली पट्टी लगी है। ये रिवीलिंग न होकर भी सेसी लग रहा है।
ट्यूब ब्लाउज डिजाइन यंग गर्ल्स का फेवरेट है। आप एथनिक लुक में मॉर्डन तड़का लगाना चाहती हैं तो करीना सा ब्लाउज पहनें। ये ब्रेस्ट को परपेक्ट शेप देने के साथ ग्लैमरस बनाते हैं।