Hindi

नवाबी दिखेगा अंदाज, पहनें Sara Ali Khan से 8 क्लासी लहंगे

Hindi

सारा अली खान के लहंगा लुक्स करें कॉपी

ब्राइड मेड या दूल्हा-दुल्हन की बहन के पर सारा अली के लहंगे बहुत ही क्लासी लगेंगे। जैसे उन्होंने गोल्डन कलर का शिमर वाला फ्लेयर लहंगा पहना हैं। उसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर किया।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो स्टोन वर्क लहंगा

नेट के पीला लहंगे के ऊपर सिल्वर स्टोन और जरी वर्क किया हुआ लहंगा भी आप पहन सकती हैं। इसके साथ डीप नेक एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनकर अपने लुक को पूरा करें और कुंदन ज्वेलरी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड गोल्डन लहंगा

कॉकटेल पार्टी में अपने लुक से चार चांद लगाने के लिए आप ब्लैक और गोल्डन कलर का प्लीटेड लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप पहने और इंडो वेस्टर्न लुक अपनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल ग्लिटर लहंगा

लहंगे में रॉयल और नवाबी लुक अपनाने के लिए आप पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहन सकती हैं। जिसके ऊपर शिमर वर्क किया हुआ है। इसके साथ सारा अली खान ने ब्रालेट ब्लाउज पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड फ्लोई लहंगा

रेड सिल्क या जॉर्जेट फैब्रिक में आप इस तरीके का प्रिंटेड लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ हैवी चुन्नी पहने और लहंगे में हैवी टैसल्स लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर बनारसी लहंगा

अगर आपके पास पुरानी बनारसी साड़ी हैं, तो आप इस तरह की मल्टी कलर कली लगवा कर हैवी फ्लेयर लहंगा बनवा सकती हैं। इसके साथ पर्पल कलर का बनारसी ब्लाउज और ऑर्गेंजा चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

फिश कट स्टाइल लंहगा

व्हाइट कलर का फिश कट लहंगा भी आप किसी शादी पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ हॉल्टर नेक पर्ल ब्लाउज पहने और हाथों में नेट की चुन्नी रेप करें।

Image credits: Instagram

ऑफिस में रॉयल लुक ! फॉर्मल संग पहनें 1gm की Gold Bali Design

संस्कारी बहू कहकर सास करेंगी तारीफ, पहनें Kajal Aggarwal सी 8 साड़ी

मंगेतर भी इंगेजमेंट में हो जाएगा कंफ्यूज! चुनें 7 हाइब्रिड लहंगा-साड़ी

1 तोला सोने की चैन भी लगेगी फीकी, जब बहू को देंगी ये गोल्ड मटर माला