Hindi

ऑफिस में रॉयल लुक ! फॉर्मल संग पहनें 1gm की Gold Bali Design

Hindi

सोने की बाली डिजाइन

स्टड और हुप्स पहनकर बोर हो गई हैं तो अब ऑफिस जाने के लिए  1 ग्राम में बनी सोने की बाली पहनें। ये आपके फॉर्मल से कैजुअल हर आउटफिट संग जंचेगी। तो चलिए दिखाते हैं लेटेस्ट डिजाइन ।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड स्टड डिजाइन

कुछ हैवी लेकिन यूनिक चाहिए तो एंटीक स्टाइल ऐसे टॉप्स कैरी कर सकती हैं। ये बहुत ज्यादा प्यारे लगते हैं। वैसे तो ये महंगे होंगे हालांकि आप इन्हें छोटे साइज में तैयार करवाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट गोल्ड बाली

नग वर्क पसंद हैं तो 1 ग्राम में मल्टीकलर नग के साथ ऐसी शॉर्ट गोल्ड बाली वॉर्डरोब में शामिल करें। आप इसे ऑफिस के अलावा किसी पार्टी-फंक्शन में पहनकर हसीना से कम नहीं लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

नग वाली गोल्ड बाली

नग वाली गोल्ड बाली हमेशा महिलाओं को पसंद आती है। ये यंग गर्ल्स के बीच पॉपुलर हैं। आप भी ट्रेडिशनल ज्वेलरी से हटकर कुछ पहनना चाहती हैं तो सुनार से ऐसी डिजाइन बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

1 ग्राम की गोल्ड बाली

कम बजट में सोबर लुक के लिए आईबॉल संग आने वाली ये गोल्ड बाली परफेक्ट च्वाइज है। आप इसे 1 ग्राम में आराम से बनवा पायेंगी। आजकल प्लेन लुक संग इसे खूब पसंद किया जा रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

लटकन वाली गोल्ड बाली

लटकन वाली गोल्ड बाली गोल चेहरे पर ज्यादा अच्छा लगती है। इसमें क्यूबिक बारीक डिजाइन दी गई है। बाकि नीचे की ओर लटकन लगी है। ज्वेलरी शॉप पर इसकी ढेरों वैरायटी मिल जायेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

हार्ट शेप बाली डिजाइन

हार्ट शेप बाली एस्थेटिक लुक देती है। आप इसे कैजुअल से ज्यादा वेस्टर्न ड्रेस संग कैरी करें। फोटो में तो आईबॉल लगे हैं आप चाहे तो इसे हटवा भी सकती हैं। 

Image credits: instagram

संस्कारी बहू कहकर सास करेंगी तारीफ, पहनें Kajal Aggarwal सी 8 साड़ी

मंगेतर भी इंगेजमेंट में हो जाएगा कंफ्यूज! चुनें 7 हाइब्रिड लहंगा-साड़ी

1 तोला सोने की चैन भी लगेगी फीकी, जब बहू को देंगी ये गोल्ड मटर माला

काली पड़ी चांदी की ज्वेलरी जाएगी चमक, आजमाएं ये 5 हैक्स