काली पड़ी चांदी की ज्वेलरी जाएगी चमक, आजमाएं ये 5 हैक्स
Other Lifestyle Jan 16 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:Pinterest
Hindi
बेकिंग सोडा और पानी का कमाल
एक कटोरी में बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाएं।चांदी की ज्वेलरी पर इस पेस्ट को अच्छी तरह लगाएं और फिर हल्के हाथों से रगड़ें। 5 मिनट छोड़ दें और फिर धोकर कपड़े से पोंछ कर सुखा लें।
Image credits: pinterest
Hindi
एल्यूमिनियम फॉयल और गर्म पानी
एक बर्तन में गर्म पानी उबालें और उसमें नमक, बेकिंग सोडा और एल्यूमिनियम फॉयल रखें और ज्वेलरी को उसमें डाल दें। कुछ देर बाद इसे निकाल लें। ज्वेलरी चमक जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
टूथपेस्ट का जादू
सफेद टूथपेस्ट लें, इसे ज्वेलरी पर लगाकर ब्रश से हल्के-हल्के साफ करें। गुनगुने पानी से धोने के बाद ज्वेलरी चमकदार दिखेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
सिरका और बेकिंग सोडा का मिश्रण
एक कटोरी में 1 कप सफेद सिरका और 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। इसमें अपनी चांदी की ज्वेलरी डालें और 2-3 घंटे तक रहने दें। निकालकर पानी से धोएं और कपड़े से सुखा लें।
Image credits: instagram- silver_store_matapayals
Hindi
नींबू और नमक का उपाय
एक नींबू का रस निकालें और उसमें थोड़ा नमक मिलाएं। इसे काले पड़े ज्वेलरी पर रगड़ें। इससे भी चांदी के गहने चमक उठते हैं।